 
                                            India vs Bangladesh Playing XI: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच मैच खेला जा रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय इलेवन में बदलाव हुए हैं. रोहित शर्मा ने टॉस के बाद भारतीय इलेवन को लेकर बात की है, बता दें कि भारतीय इलेवन को लेकर कयास लग रहे थे कि शमी की एंट्री होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. भारतीय टीम विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ आजके मैच में भी उतरी है. मैं भी पहले गेंदबाजी करता. लड़के अच्छी स्थिति में हैं, मानसिक स्थिति भी अच्छी है और क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं..अब तक तो अच्छा रहा है, हम इस गति को जारी रखना चाहते हैं, वही टीम के साथ.
भारतीय इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
वहीं, दूसरी ओर शाकिब अल हसन आजका मैच नहीं खेल रहे हैं. शाकिब की जगह नजमुल हुसैन शान्तो बांग्लादेश की कप्तानी कर रहे हैं. बता दें कि शाकिब आजका मैच नहीं खेल रह हैं.
शांतो ने टॉस के समय इस बात का खुलासा किया. बांग्लादेश के कप्तान ने आगे कहा, "मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है. हम आज बल्लेबाजी करना चाहेंगे. ताज़ा विकेट लग रहा है. अगर हम कुछ अच्छा स्कोर बनाते हैं तो यह टीम के लिए अच्छा होगा..शाकिब थोड़ा संघर्ष कर रहा है, नसुम उसकी जगह खेल रहे हैं. भारत के खिलाफ हमारी कुछ बेहतरीन यादें हैं, उम्मीद है कि हम अपना फॉर्म जारी रखेंगे...मुझे उम्मीद है कि यह एक बेहतरीन मैच होगा. हमें दर्शकों को देखना अच्छा लगता है, उम्मीद है कि दर्शक दोनों टीमों का समर्थन करेंगे..तस्कीन की जगह हसन आज का मैच खेल रहे हैं".
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
