
4.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
4.4 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर हासिल हो जाएगा| इस बार बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
4.3 ओवर (4 रन) चौका! आते ही अद्भुद शॉट खेलना शुरू कर दिया है| इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| फाइन लेग के ऊपर से स्कूप करते हुए बाउंड्री अर्जित की है|
जोश इंगलिस अगले बल्लेबाज़ हैं..
4.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट ईशान किशन बोल्ड अर्शदीप सिंह| 47 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| आरोन हार्डी 16 रन बनाकर वापिस गए| अर्शदीप सिंह ने दिलाई टीम को पहली सफलता| कोण से बाहर निकलती धीमी गति की गेंद को आगे आकर लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से मारने गए| गति से चकमा खाए और बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई कीपर ईशान की तरफ गई गेंद जिसे लपक लिया गया| 47/1 ऑस्ट्रेलिया|
4.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद!! हीव किया उसे लेग साइड पर| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पायेगा|
3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सस्ते ओवर की समाप्ति| महज़ 6 रन इस ओवर से आये| प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| 46/0 ऑस्ट्रेलिया|
3.5 ओवर (4 रन) चौका! इस बार क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से उठाकर मारा| बल्ले से लगने के बाद बॉल बड़े आराम से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
3.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! काफी जोर से गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| बाक़ी का काम कीपर ने किया| कोई रन नहीं हो पाया|
3.4 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| अम्पायर द्वारा वाइड का इशारा किया गया|
3.3 ओवर (0 रन) कैच की अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं!! प्ले एंड मिस!! शानदार गेंद बोलर द्वारा| पूरी तरह से बल्लेबाज़ को खोलकर रख दिया था यहाँ पर| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
3.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद| हीव किया मिड ऑन की तरफ जहाँ से रन का मौका नहीं बन पाया|
3.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लेग साइड पर लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
आवेश खान को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...
2.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ एक और महंगे ओवर की हुई समाप्ति| इस बार एक खूबसूरत शॉट खेला| इनसाइड आउट शॉट का इस्तेमाल किया और गैप में गई गेंद चार रनों के लिए| 40/0 ऑस्ट्रेलिया|
2.5 ओवर (2 रन) लेग बाई के रूप में दो रन आया| गुगली गेंद को फ्लिक मारने गए लेकिन पैड्स को लगकर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ गई गेंद जहाँ से दो रन का मौका बन गया|
2.5 ओवर (1 रन) वाइड! डाउन द लेग थी ये गेंद| स्वीप मारने गए लेकिन दूर रह गए| कीपर ने उसे लपका| वाइड का इशारा आया अम्पायर द्वारा|
2.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|
2.3 ओवर (0 रन) फुल बॉल!! गुगली थी| मिड ऑन की तरफ हीव किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
2.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इस बार कट किया गेंद को डीप पॉइंट की तरफ जहाँ से दो रन का मौका बन गया|
2.1 ओवर (4 रन) चौका! फुल टॉस के साथ शुरुआत की है| बल्लेबाज़ ने उसे कवर्स की तरफ ड्राइव कर दिया| गैप मिला| डीप में फील्डर ने डाईव लगाकर उसे रोकना भी चाहा लेकिन असफल रहे|
रवी बिश्नोई को अब गेंदबाजी के लिए लाया गया है...
1.6 ओवर (4 रन) चौथा चौका इस ओवर से आता हुआ! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार भी छोटी लेंथ की गेंद जिसपर सामने की तरफ शॉट लगाया और बाउंड्री हासिल की है| 25/0 ऑस्ट्रेलिया|
1.5 ओवर (4 रन) एक और चौका!! ये खराब गेंदबाजी है कृष्णा की तरफ से यहाँ पर| बल्लेबाज़ जिस गेंद का इंतज़ार कर रहे लगातार वही डाल रहे हैं| बैकफुट पर जाकर इस गेंद को कवर्स और एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में पंच कर दिया| टाइमिंग शानदार जिस वजह से चार रनों के लिए निकल गई गेंद|
1.4 ओवर (4 रन) चौका! इस बार ओवर पिच गेंद डाल बैठे| ट्रैविस हेड ने उसे हीव किया मिड विकेट की तरफ| एक बड़ा गैप उस तरफ मिला जहाँ से चार रनों के लिए निकल गई गेंद|
1.3 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर पड़कर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से ऑफ़ साइड पर खेला| फील्डर वहां तैनात, रन का मौका नहीं बन पाया|
1.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! इस बार अतिरिक्त उछाल ने बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| रूम बनाकर खेलने गए लेकिन बीट हो गए| कीपर ने बाक़ी का काम किया|
1.1 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई है ओवर की शुरुआत!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कवर्स और मिड ऑफ़ के बीच से हेड ने पंच कर दिया और गैप हासिल करते हुए चौका बटोरा|
दूसरे छोर से गेंद लेकर प्रसिद्ध कृष्णा आये हैं...
0.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया मिड ऑफ़ की तरफ| तेज़ी से भागकर एक रन पूरा किया| 9/0 ऑस्ट्रेलिया|
0.5 ओवर (0 रन) कवर ड्राइव!! फुल लेंथ लाइन पर डाली गई स्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
0.4 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री इस ओवर से आती हुई| इस बार फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
0.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
0.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| फील्डिंग टीम ने रिव्यु लेने का नहीं सोचा जो सही फैसला भी है| पड़कर अंदर आई बॉल, फ्लिक मारने गए, बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को जा लगी थी|
0.1 ओवर (4 रन) आउट साइड एज और चौका! थर्ड मैन की दिशा में सीमा रेखा के पार निकल गई गेंद| बाउंड्री के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत| बाहर की फुल गेंद पर दूर से बल्ला चलाया था और किनारा लग गया था| डीप में फील्डर ना होने की वजह से चौका मिल गया|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार हेड ने क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और फाइन लेग से चार रन हासिल किये| 56/1 ऑस्ट्रेलिया|