
29.5 ओवर (1 रन) इस बार धीमी गति से डाली गई गेंद को कवर्स की तरफ खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
29.4 ओवर (1 रन) इस बार ऑन साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
29.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
29.2 ओवर (1 रन) सिंगल से काम चलाना होगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
29.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
28.6 ओवर (1 रन) लेग साइड पर इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
28.5 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| कोई रन नहीं हुआ|
28.4 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| इनोवेटिव शॉट!! बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेलते हुए अपने खाते में एक रन डाले|
28.3 ओवर (4 रन) चौका! बल्लेबाज़ कैरी ने अपना पसंदीदा शॉट खेला| इस बार स्वीप शॉट का इस्तेमाल करते हुए फाइन लेग से चौका बटोरा|
28.2 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
नए बल्लेबाज़ मार्कस स्टोइनिस होंगे...
28.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! 28 रन बनाकर मार्नस लौटे पवेलियन| ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम अब आउट होकर पवेलियन में बैठी है| इस बार लॉन्ग ऑफ़ फील्डर के पास एक आसान सा कैच का मौका बना और उसे लपक लिया गया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने अपिश ड्राइव कर दिया| हवा में मार बैठे और गेंद सीधा गिल की गोद में चली गई| 138/5 ऑस्ट्रेलिया|
27.6 ओवर (1 रन) इस बार पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
27.5 ओवर (4 रन) चौका! जानबूझकर कीपर के ऊपर से खेला गया स्कूप शॉट और चार रन खाते में जुड़े|
27.4 ओवर (1 रन) एक और बार हलके हाथों से खेलकर रन बटोर लिया|
27.3 ओवर (1 रन) गैप में गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल किया|
27.2 ओवर (0 रन) इस बार पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
27.1 ओवर (1 रन) इस बार फाइन लेग की दिशा में खेला गेंद को जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
26.6 ओवर (0 रन) सॉफ्ट डिफेन्स!! कोई रन नहीं होगा| 130/4 ऑस्ट्रेलिया|
26.5 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
26.4 ओवर (1 रन) सिंगल से काम चलाना होगा यहाँ पर| इस बार कवर्स की दिशा में खेला गेंद को जहाँ से एक रन मिला|
26.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
26.2 ओवर (1 रन) ड्राइव किया गेंद को सामने की तरफ जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
26.1 ओवर (0 रन) इस बार बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
25.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेग साइड पर इसे खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
25.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
25.4 ओवर (0 रन) इस बार मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर ने उसे रोक दिया|
25.3 ओवर (1 रन) इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
25.2 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
25.1 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
29.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 149/5 ऑस्ट्रेलिया|