विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 19, 2023

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच YS Raja Reddy Stadium, Cuddapah में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

14.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

14.4 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|

14.3 ओवर (1 रन) छोटी गेंद और सिंगल हासिल हो गया| इस बार हुक शॉट का इस्तेमाल और एक रन हासिल हुआ|

14.2 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे मिड ऑन की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया|

14.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

13.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में एक सिंगल आया| गुड लेंथ से अंदर आई गेंद सीधा जाकर पैड्स से टकराई और गैप में गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

13.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर खेलना चाहा लेकिन हलके हाथों से डिफेंड करने पर मजबूर हुए| कोई रन नहीं हुआ|

13.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया|

13.3 ओवर (0 रन) इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| कोई रन नहीं हुआ|

13.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

13.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से सिंगल का मौका बन पाया|

ड्रिंक्स ब्रेक!! 13 ओवर की समाप्ति के बाद 65/5 भारत, स्टार्क के तूफ़ान के सामने आज टीम इंडिया के बल्लेबाज़ टिक ही नहीं पाए| उसपर से स्टीव स्मिथ का दो शानदार कैच जिसने उनकी टीम को महत्वपूर्ण विकेट्स दिलाने में मदद प्रदान की| फिलहाल क्रीज़ पर कोहली और जड्डू की जोड़ी है जिससे भारत को एक बड़ी उम्मीद होगी|

12.6 ओवर (0 रन) काफी बाहर डाली गई थी गेंद जिसे लीव कर दिया| कीपर के पास अच्छी उछाल के साथ पहुंची गेंद|

12.5 ओवर (0 रन) इस बार अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

12.4 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

12.3 ओवर (1 रन) कड़क कट शॉट| डीप पॉइंट की तरफ उसे खेला|डीप में फील्डर ने फुल लेंथ डाईव लगाकर उसे रोक दिया और चौका बचाया|

12.2 ओवर (0 रन) इस बार विकेट लाइन की गेंद जिसे ब्लॉक कर दिया गया| पेशंस गेम जारी|

12.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

11.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

11.5 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!! हवा में थी गेंद लेकिन स्लिप के खाली स्थान से निकल गई थर्ड मैन बाउंड्री की ओर जहाँ से चार का मौका ही बन पाया| उछाल और स्विंग से इस बार चकमा खा गये थे बल्लेबाज़ लेकिन भाग्य का साथ मिला| पूरी तरह से खुल गए थे जड्डू| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 2nd ODI: Ravindra Jadeja hits Sean Abbott for a 4! IND 64/5 (11.5 Ov). CRR: 5.41

11.5 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प लाइन के बाहर थी गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया| फ्लिक करने का प्रयास था लेकिन असफल रहे थे जड्डू|

11.4 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

11.3 ओवर (4 रन) चौका!!! चीकी शॉट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| भारत vs ऑस्ट्रेलिया: 2nd ODI: Virat Kohli hits Sean Abbott for a 4! IND 58/5 (11.3 Ov). CRR: 5.04

11.2 ओवर (0 रन) तेज़ रफ़्तार से अंदर आती गेंद पर विराट ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|

11.1 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

10.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| कोई रन नहीं हुआ| 54/5 भारत|

10.5 ओवर (0 रन) डाउन द लेग थी गेंद| फ्लिक करने गए लेकिन चूके| कीपर के दस्तानों में गई गेंद जहाँ से कैच की एक हलकी सी अपील हुई| अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचा लेकिन रिव्यु नहीं लिया| सही फैसला था ये क्योंकि पैड्स से लगकर गई थी गेंद|

10.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

10.3 ओवर (2 रन) इस बार लीडिंग एज लेकर कवर्स की तरफ हवा में गई गेंद| नो मेंस लैंड में गिरी जहाँ से दो रन मिल गए| बाल-बाल बचे जड्डू|

10.2 ओवर (1 रन) सिंगल, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|

10.1 ओवर (0 रन) आउटसाइड ऑफ़ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया कीपर की तरफ|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Gautam Gambhir: "मुझे लगता है कि यह...", कोच गंभीर को लेकर रवि शास्त्री ने कही वो बात जो बदल देगी टीम इंडिया की कहानी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
social media gives its verdict as early as this big news comes in about Suryakumar Yadav
Next Article
जैसे ही सूर्यकुमार को लेकर आई यह बड़ी खबर, तो सोशल मीडिया ने भी सुना दिया यादव को लेकर यह फैसला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;