विज्ञापन

India vs Australia 3rd Test, Day 5: बारिश बनी विलेन, तीसरा टेस्ट मैच ड्रा घोषित, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

India vs Australia: गाबा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच अब 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा.

India vs Australia  3rd Test, Day 5: बारिश बनी विलेन, तीसरा टेस्ट मैच ड्रा घोषित, सीरीज 1-1 की बराबरी पर
India vs Australia 3rd Test Day 5, टेस्ट हुआ ड्रा

India vs Australia, 3rd Test, Day 5: बारिश की वजह से तीसरा टेस्ट मैच ड्रा पर घोषित कर दिया गया है. पांचवें दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में 8 रन बनाए ही थे कि बारिश और खराब रोशनी के कारण मैच को रोक दिया गया था लेकिन फिर बारिश ज्यादा होने लगी. जिसके बाद टेस्ट मैच को ड्रा घोषित कर दिया गया है. ऐसे में सीरीज अभी भी 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. बता दें कि  ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 275 रनों का टारेगट दिया था. इससे पहले ऑस्ट्र्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 89 रन पर घोषित कर दी थी. भारत को 54 ओवर में 275 रनों का टारगेट मिला था. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान भारत के जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे. आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन पैट कमिंस ने बनाए. कमिंस ने 22 रनों की पारी खेली. गाबा टेस्ट मैच में बुमराह ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 9 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है.   (IND vs AUS Live Scorecard)

भारत की पहली पारी 260 रन पर सिमटी

बता दें कि पांचवें दिन का जब खेल शुरू हुआ था तो आकाश दीप 31 रन बनाकर स्टंप आउट हुए. भारतीय पारी 260 रन पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया को 185 रनों की बढ़त मिली थी. वहीं, बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद रहे. आकाश दीप और बुमराह ने मिलकर 10वें विकेट के लिए 47 रन की अहम साझेदारी की जिसके काऱण भारतीय टीम 260 रन बनाने में सफल रही. इससे पहले चौथे दिन का खेल खत्म हुआ था तो भारत ने 9 विकेट पर 252 रन बनाए थे. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 77 और केएल राहुल ने 84 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 4 और स्टार्क ने (3) विकेट चटकाए तो वहीं, लियोन, हेजलवुड और ट्रेविस हेड को 1-1 विकेट  मिला. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और 445 रन का स्कोर बनाया था. गाबा टेस्ट मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. 

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

Here are the LIVE Score Updates of India vs Australia 3rd Test Match Day 5, straight from The Gabba, Brisbane


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com