India vs Australia, World Cup 2023: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर विश्व कप में अपना पहला मैच जीत लिया है. भारत की जीत में कोहली और राहुल जीत के हीरो रहे. कोहली 85 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल 97 रन बनाकर नाबाद रहे. कोहली और राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी हुई जिसने ही मैच को पलट कर रख दिया. बता दें कि भारत के 3 विकेट केवल 2 रन पर गिर गए थे. इसके बाद कोहली और राहुल ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और भारत को जीत के दरवाजे पर ले गए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड को 3 विकेट और मिचेल स्टार्क को 1 विकेट मिला.
Pressure-soaking partnership this 👏. #ViratKohli𓃵 #KLRahul Aussies don't have the option of left arm spin like team India, that has played in the hands of team India.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 8, 2023
भारत को मिला था 200 रनों का लक्ष्य
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप के मैच में रविवार को यहां 49.3 ओवर में 199 रन पर आउट हो गई.ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने तीन तीन जबकि जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए. (SCORECARD)
भारत (प्लेइंग इलेवन):
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन):
डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा
LIVE Updates: India vs Australia | IND vs AUS , Straight from (MA Chidambaram Stadium, Chennai ):
India vs Australia: विश्व कप में भारत ने शानदार आगाज किया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. भारत की ओर से विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली और भारत को शानदार जीत दिलाने में सफल रहे. कोहली 85 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं केएल राहुल 97 रन बनाकर नाबाद रहे. कोहली और राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी हुई जिसने मैच को पलट कर रख दिया था. भारत ने 41.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: WC 2023: कोहली और राहुल की धमाकेदार पारी की बदौलत टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर विराट जीत
IND vs AUS Live: WC 2023: भारत को लगा चौथा झटका, शतक से चुके विराट कोहली
IND vs AUS Live: WC 2023: भारत को लगा चौथा झटका, शतक से चुके विराट कोहली
भारत 130/3 (30 ओवर)
कोहली के शतक के बाद साथी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी शानदार अर्धशतक जमा दिया है. बता दें कि भारत के 3 विकेट केवल 102 रन पर गिर गए थे. इसके बाद राहुल और विराट ने अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को मुश्किल से बाहर निकाल दिया. राहुल ने अपने वनडे करियर का 16वां अर्शतक ठोका है.
IND vs AUS Live: विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 67वां अर्धशटृतक ठोक दिया है. कोहली ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने का काम कर दिया है.
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: रोहित, ईशान और श्रेयस अय्यर के शून्य पर पवेलियन लौटने के बाद विराट और केएल राहुल ने भारतीय पारी को संभालते हुए 100 रनों के आकड़ो की ओर बढ़ रही है टीम इंडिया. समय बीतने के साथ ही दोनों बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों पर हावी होते नज़र आ रहे हैं.
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: राहुल और विराट ने संभाली भारतीय पारी, भारत की मैच में वापसी
7.3: हेजवुड की गेंद पर पुल करने गए कोहली..पूरी जगह नहीं थी....बल्ले का ऊपरी किनारा और गेंद हवा में...शॉर्ट मिडविकेट से तेजी से दौड़ते हुए आए मिचेल मार्श...कुछ ज्यादा ही तेजी से फिसले...तो फिसलते ही गए..और कैच भी फिसल गया..लड्डू कैच...! कहीं मैच तो नहीं छोड़ दिया ऑस्ट्रेलिया ने...?
भारतीय टीम का हालत खराब है. तीन विकेट सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं. इस समय क्रीज पर कोहली और केएल राहुल मौजूद हैं.
IND vs AUS: श्रेयस अय्यर को भी हेजलवुड ने शून्य पर आउट कर भारत को तगड़ा झटका दिया है. रोहित और अय्यर बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए हैं.
India vs Australia Live Score: भारत ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है. रोहित शर्मा और इशान किशन क्रीज पर मौजूद हैं.
हार्दिक ने एडम जैम्पा को आउट कर भारत को 9वां झटका दिया है. अब ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी क्रीज पर मौजूद है.
जैम्पा और स्टार्क क्रिज पर मौजूद हैं. इस समय ऑस्ट्रेलिया 182/8 (47 ओवर)
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: अर्धशतक से चूके स्मिथ 46 रन बनाकर आउट, जडेजा ने भेजा पवेलियन
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: तीन ओवर में ऑस्ट्रेलिया के खाते में मात्र 6 रन आये है और मिचेल मार्श के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लग चुका है.
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, मिचेल मार्श शून्य पर आउट
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: भारत के खिलाफ बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया, मिचेल मार्श और वार्नर क्रीज़ पर
IND vs AUS Live: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा
IND vs AUS Live Toss Update: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाज़ी का फैसला
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग XI
डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, सेन एबॉट, एडम ज़ैम्पा
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
चेन्नई में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपरहिट मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम विश्व कप के जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. बता दें कि हाल में भारत ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया था. अब भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप में शानदार आगाज करना चाहेगी.