विज्ञापन
1 year ago

India vs Australia, World Cup 2023:  भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर विश्व कप में अपना पहला मैच जीत लिया है. भारत की जीत में कोहली और  राहुल जीत के हीरो रहे. कोहली 85 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल 97 रन बनाकर नाबाद रहे. कोहली और राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी हुई जिसने ही मैच को पलट कर रख दिया. बता दें कि भारत के 3 विकेट केवल 2 रन पर गिर गए थे. इसके बाद कोहली और राहुल ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और भारत को जीत के दरवाजे पर ले गए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड को 3 विकेट और मिचेल स्टार्क को 1 विकेट मिला.

भारत को मिला था 200 रनों का लक्ष्य

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप के मैच में रविवार को यहां 49.3 ओवर में 199 रन पर आउट हो गई.ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने तीन तीन जबकि जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए. (SCORECARD)

भारत (प्लेइंग इलेवन):

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन):

डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा

LIVE Updates: India vs Australia | IND vs AUS , Straight from (MA Chidambaram Stadium, Chennai ):

India vs Australia: भारत की शानदार जीत
India vs Australia: विश्व कप में भारत ने शानदार आगाज किया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. भारत की ओर से विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली और भारत को शानदार जीत दिलाने में सफल रहे. कोहली 85 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं केएल राहुल 97 रन बनाकर नाबाद रहे. कोहली और राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी हुई जिसने मैच को पलट कर रख दिया था. भारत ने 41.2 ओवर में 4 विकेट खोकर  लक्ष्य को हासिल कर लिया. 
IND vs AUS Live:
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: WC 2023: कोहली और राहुल की धमाकेदार पारी की बदौलत टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर विराट जीत
IND vs AUS Live: झटका
IND vs AUS Live: WC 2023: भारत को लगा चौथा झटका, शतक से चुके विराट कोहली
IND vs AUS Live: झटका
IND vs AUS Live: WC 2023: भारत को लगा चौथा झटका, शतक से चुके विराट कोहली

India vs Australia: भारत के 150 रन पूरे हो गए हैं. भारतीय टीम अब जीत के करीब है. 

भारत 158/3 (36 ओवर)
IND vs AUS Live Score: कोहली और राहुल के बीच 118 रनों की साझेदारी
भारत 130/3 (30 ओवर)

विराट कोहली 60 नाबाज

केएल राहुल 54 नाबाद
Ind vs Aus Live Score: कोहली के बाद अब केएल राहुल ने भी जमाया अर्धशतक
कोहली के शतक के बाद साथी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी शानदार अर्धशतक जमा दिया है. बता दें कि भारत के 3 विकेट केवल 102 रन पर गिर गए थे. इसके बाद राहुल और विराट ने अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को मुश्किल से बाहर निकाल दिया. राहुल ने अपने वनडे करियर का 16वां अर्शतक ठोका है.

भारत 108/3 (27.3 ओवर)
IND vs AUS Live: विराट कोहली का अर्धशतक
IND vs AUS Live: विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 67वां अर्धशटृतक ठोक दिया है. कोहली ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने का काम कर दिया है. 

भारत 100/3 (26.0 ओवर)
IND vs AUS Live: ओवर अपडेट
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: रोहित, ईशान और श्रेयस अय्यर के शून्य पर पवेलियन लौटने के बाद विराट और केएल राहुल ने भारतीय पारी को संभालते हुए 100 रनों के आकड़ो की ओर बढ़ रही है टीम इंडिया. समय बीतने के साथ ही दोनों बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों पर हावी होते नज़र आ रहे हैं.


भारत 80/3 (20 ओवर)
IND vs AUS Live: ओवर अपडेट
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: राहुल और विराट ने संभाली भारतीय पारी, भारत की मैच में वापसी 

भारत 69/3 (18 ओवर)
IND vs AUS Live: ओवर अपडेट
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: शुरुआती झटको के बाद विराट और के ेल राहुल के कंधों पे अब जिम्मेदारी आ गई हैं, दोनों को संभल कर अब पारी को आगे बढ़ाना होगा  
भारत 38/3 (13 ओवर)
ND vs AUS Live: लड्डू कैच छोड़ दिया विराट का
7.3: हेजवुड की  गेंद पर पुल करने गए कोहली..पूरी जगह नहीं थी....बल्ले का ऊपरी किनारा और गेंद हवा में...शॉर्ट मिडविकेट से तेजी से दौड़ते हुए आए मिचेल मार्श...कुछ ज्यादा ही तेजी से  फिसले...तो फिसलते ही गए..और कैच भी फिसल गया..लड्डू कैच...! कहीं मैच तो नहीं छोड़ दिया ऑस्ट्रेलिया ने...?
India vs Australia Live: कोहली का चौका
कोहली ने हेजलवुड के खिलाफ स्ट्रेट ड्राइव के जरिए शानदार चौका लगाया है. विराट खराब गेंदों को पवेलियन की ओर भेजने से पीछे नहीं रह रहे.

भारत 18/3 (6.0 ओवर)
India vs Australia Live: कोहली और राहुल से उम्मीद, 

भारत 12/3 (5.0 ओवर)
India vs Australia Live: भारत के तीन बल्लेबाज आउट
भारतीय टीम का हालत खराब है. तीन विकेट सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं. इस समय क्रीज पर कोहली और केएल राहुल मौजूद हैं. 

भारत 10/3 (4 ओवर)
IND vs AUS: भारत को लगा तीसरा झटका
IND vs AUS: श्रेयस अय्यर को भी हेजलवुड ने शून्य पर आउट कर भारत को तगड़ा झटका दिया है. रोहित और अय्यर बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए हैं. 

भारत 2/3 (1.6 ओवर)
India vs Australia Live Scorecard: रोहित शर्मा आउट
भारत को रोहित के रूप में तगड़ा झटका लगा है. रोहित बिना रन बनाए पवेलियन लौटे हैं. हिट मैन को जोश हेजलवुड नेLBW आउट करके पवेलियन भेजा है. 

भारत 2/2 (1.3 ओवर)
IND vs AUS Live: झटका
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: भारत को लगा पहला झटका, ईशान किशन शून्य पर आउट

भारत 2/1 (1 ओवर)
India vs Australia Live Score: भारत की पारी शुरू
India vs Australia Live Score: भारत ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है. रोहित शर्मा और इशान किशन क्रीज पर मौजूद हैं. 
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया नहीं छू सका 200 रनों का भी आकड़ा
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: चेपॉक में भारतीय स्पिनरों का जलवा, ऑस्ट्रेलिया नहीं छू सका 200 रनों का भी आकड़ा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद कंगारुओं की शुरुआत तीसरे ही ओवर में बिगड़ गई, जब उसके ओपनर मिचेल मार्श (00) बिना खाता खोले ही बुमराह की गेंद पर स्लिप में कोहली के हाथों लपके गए. यहां से डेविड वॉर्नर (41) और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (46) ने धीमी पिच पर दूसरे  विकेट के लिए 69 रन जोड़े, लेकिन कुलदीप यादव ने वॉर्नर को अपनी गेंद पर लपका, तो यहां से भारतीय स्पिनरों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए. कुलदीप, अश्विन और जडेजा ने मिलकर वॉर्नर के बाद अगले पांच विकेट लिए. वास्तव में कंगारुओं को दो सौ का आंकड़ा छूने के भी लाले पड़ गए. हालांकि, पुछल्ले मिचेल स्टार्क (28) ने अच्छी कोशिश जरूर की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की  सुई 49.3 ओवरों में 199 पर अटक गई. जडेजा ने तीन, तो कुलदीप और बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. वहीं, सिराज, हार्दिक और अश्विन के हिस्से एक-एक विकेट आया..ब्रेक के बाद मिलते हैं

ऑस्ट्रेलिया 199/10 (49.3 ओवर)
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया के 9 बल्लेबाज लौटे पवेलियन
हार्दिक ने एडम जैम्पा को आउट कर भारत को 9वां झटका दिया है. अब ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी क्रीज पर मौजूद है.

ऑस्ट्रेलिया 195/9 (49 ओवर)
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट गिरे
जैम्पा और स्टार्क क्रिज पर मौजूद हैं. इस समय  ऑस्ट्रेलिया 182/8 (47 ओवर)
IND vs AUS Live, बुमराह की गेंद पर छक्का
\46.2:  मिचेल स्टार्क ने बुमराह की गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग शानदार छक्का लगाया.
IND vs AUS Live: झटका
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया को लगा आठवां झटका, पैट कमिंस 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

ऑस्ट्रेलिया 165/8 (42.3 ओवर)
IND vs AUS Live: झटका
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया को लगा सातवां झटका कैमरून ग्रीन 8 रन बनाकर आउट, अश्विन ने भेजा पवेलियन.

ऑस्ट्रेलिया 140/7 (36.5 ओवर)
IND vs AUS Live: झटका
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका, कुलदीप ने मैक्सवेल को किया बोल्ड

ऑस्ट्रेलिया 140/6 (35.5 ओवर)
IND vs AUS Live: 21-30 ओवरों की मुख्य बातें
IND vs AUS Live: 21-30 ओवरों की मुख्य बातें
-कुलदीप ने कुछ भी मौका नहीं दिया
-जडेजा ने अपने दूसरे ओवर में लय हासिल कर ली
- सिराज वापस आते हैं और एक अच्छी ओवर फेंकते हैं
- 1 और 2 सेकण्ड में रन आ रहे हैं, स्कोरिंग दर 4 से थोड़ा अधिक है
- स्मिथ (46) को जड़ेजा ने एक खूबसूरत गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया
- ईशान ने चौका लगाने से इनकार करने के लिए अच्छा कदम उठाया
- आखिरी बाउंड्री 19.3 को आई
-जडेजा का दूसरा विकेट और लाबुशैन ने रिव्यू बर्बाद किया
- कैरी के शून्य पर आउट होते ही जड़ेजा की ओर से डबल स्ट्राइक
IND vs AUS Live: झटका
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: जडेजा ने बरपाया कहर, एलेक्स कैरी को शून्य पर भेजा पवेलियन

ऑस्ट्रेलिया 119/5 (29.5 ओवर)
IND vs AUS Live: झटका
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका, लाबुशेन 27 रन बनाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया 119/4 (29.2 ओवर)
IND vs AUS Live: ओवर अपडेट
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया की टीम को अब तक तीन झटके लग चुके हैं, टीम इंडिया के गेंदबाज़ो के ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को खुल कर खलेने का मौका नहीं दिया हैं, पहले वार्नर और फिर स्मिथ अर्धशतक से चूक गए.

ऑस्ट्रेलिया 119/3 (29.2 ओवर)
IND vs AUS Live: झटका
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: अर्धशतक से चूके स्मिथ 46 रन बनाकर आउट, जडेजा ने भेजा पवेलियन
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने पार किया 100 रनों का आकड़ा, स्मिथ और लाबुशेन क्रीज़ पर
IND vs AUS Live: ओवर अपडेट
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया की टीम 100 रनों का आकड़ा भी पार नहीं कर पाई है, इससे पहले मिचेल मार्श और वार्नर के रूप में ऑस्ट्रेलिया को दो झटके लग चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया 86/2 (20.4 ओवर)
IND vs AUS Live: झटका
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, वार्नर 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

ऑस्ट्रेलिया 74/2 (16.3 ओवर)
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहले 15 ओवर में एक विकेट के नुसकान पर 71 रन बना लिया है.

ऑस्ट्रेलिया 71/1 (15 ओवर)
IND vs AUS Live: 1-10 ओवरों की मुख्य बातें
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: 1-10 ओवरों की मुख्य बातें
-बुमराह पहले ही ओवर में सही अंदाज में दिखें
- वॉर्नर ने जोरदार कट शॉट लगाकर सिराज का स्वागत किया
-बुमराह की धारदार गेंदबाजी के कारण मार्श शून्य पर आउट हो गए
- स्कोर को बनाए रखने के लिए स्मिथ की ओर से कुछ विशेष शॉट
- सिराज ने स्मिथ को मेडन ओवर फेंका
- हार्दिक के पहले ओवर में 13 रन बने
- वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे किए
- धूल का गुब्बार अश्विन के लिए अतिरिक्त उछाल की पेशकश

ऑस्ट्रेलिया 70/1 (15 ओवर)
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया ने पार किया 50 रनों का आकड़ा
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने पार किया 50 रनों का आकड़ा, स्मिथ और वार्नर क्रीज़ पर. मिचेल मार्श के रूप में लगे पहले झटके के बाद दोनों बल्लेबाज़ कोई जोखिम लेना नहीं चाह रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया 51/1 (11 ओवर)
IND vs AUS Live: टीम इंडिया की सटीक गेंदबाज़ी
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: टीम इंडिया की सटीक गेंदबाज़ी जारी, स्मिथ और वार्नर दोनों ही संभल कर बल्लेबाज़ी कर रहे है.

ऑस्ट्रेलिया 36/1 (9 ओवर)
IND vs AUS Live: ओवर अपडेट
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगने के बाद वार्नर और स्मिथ बहुत सहज तरीके से बल्लेबाज़ी कर रहे है.

ऑस्ट्रेलिया 30/1 (7 ओवर)
IND vs AUS Live: स्मिथ के सामने हार्दिक की चुनौती
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: स्मिथ के सामने हार्दिक पंड्या की चुनौती, अब तक 5 बार हार्दिक पंड्या कर चुके है स्मिथ का शिकार. 
ऑस्ट्रेलिया 20/1 (6 ओवर)
IND vs AUS Live: बुमराह और सिराज का जलवा
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: बुमराह और सिराज का जलवा, स्मिथ और वार्नर का नहीं चल पा रहा है बल्ला. सिराज ने आपने तीसरा ओवर मेडेन डाला है.

ऑस्ट्रेलिया 16/1 (6 ओवर)
IND vs AUS Live: टीम इंडिया की शानदार गेंदबाज़ी
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: जसप्रीत बुमराह की लहराती हुई गेंद के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ खौफ खाते हुए नज़र आ रहे है.

ऑस्ट्रेलिया 16/1 (5 ओवर)
IND vs AUS Live: ओवर अपडेट
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: बुमराह और सिराज ने अब तक शानदार गेंदबाज़ी की है, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को खुल कर शार्ट खेलना का बिलकुल भी मौका नहीं मिल रहा है.  

ऑस्ट्रेलिया 11/1 (4 ओवर)
IND vs AUS Live: सकोर अपडेट
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: तीन ओवर में ऑस्ट्रेलिया के खाते में मात्र 6 रन आये है और  मिचेल मार्श  के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लग चुका है.

ऑस्ट्रेलिया 6/1 (3 ओवर)
IND vs AUS Live: झटका
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, मिचेल मार्श शून्य पर आउट
India vs Australia Live Score, World Cup 2023:  बुमराह की शानदार गेंदबाज़ी, ऑस्ट्रेलिया ने पहले ओवर में बनाये मात्र 1 रन 

ऑस्ट्रेलिया 1/0 (1 ओवर)
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू
India vs Australia Live Score, World Cup 2023: भारत के खिलाफ बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया, मिचेल मार्श और वार्नर क्रीज़ पर
IND vs AUS Live: सुनिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच प्रीव्यू
World Cup 2023: भारत आज वर्ल्ड कप में अपना आगाज करने जा रहा है. कुछ ही देर के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ंत होने जा रहा है.



IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS Live:  डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा

IND vs AUS Live: भारत प्लेइंग इलेवन
IND vs AUS Live Updates: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज
IND vs AUS Live: टॉस
IND vs AUS Live Toss Update: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाज़ी का फैसला 
India vs Australia Live: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन पर भी रहेगी नजर
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग XI
डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, सेन एबॉट, एडम ज़ैम्पा
India vs Australia Live: भारतीय इलेवन में बदलाव के आसार, गिल की जगह इशान को मिल सकता है मौका
भारतीय संभावित XI
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
LIVE Updates: India vs Australia: मौसम का पूर्वानुमान
इस मैच के दौरान चेन्नई का मौसम साफ रहने की उम्मीद है.  यहां का औसत तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा, जबकि नमी 71 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद जताई गई है.  हवा की रफ्तार लगभग 14 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, इसके आलावा बारिश की संभावना भी 50 फीसदी बनी रहेगी. 
LIVE Updates: India vs Australia Live Score:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपरहिट मुकाहबला
चेन्नई में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपरहिट मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम विश्व कप के जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. बता दें कि हाल में भारत ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया था. अब भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप में शानदार आगाज करना चाहेगी. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: