विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2012

अफगानिस्तान के खिलाफ जीत से शुरुआत करने उतरेगा भारत

अफगानिस्तान के खिलाफ जीत से शुरुआत करने उतरेगा भारत
कोलंबो: भारत आईसीसी विश्व टी20 चैम्पियनशिप क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधावार को जब यहां अफगानिस्तान की कमजोर समझी जाने वाली के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा तो उसका लक्ष्य सही सर्वश्रेष्ठ संयोजन के साथ उतरने का होगा जिससे कि आगामी कड़े मुकाबलों से पहले वह लय में आ सके।

भारत अगर बधुवार को अफगानिस्तान को हरा देता है तो 2007 के चैम्पियन का इंग्लैंड के खिलाफ 23 सितंबर को अपने दूसरे और अंतिम मुकाबले से पहले ही सुपर आठ में जगह बनाना लगभग तय हो जाएगा।

इन दोनों टीमों के बीच अब तक हुए सिर्फ एक मुकाबले में भारत ने पिछले विश्व टी20 टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज में अफगानिस्तान पर सात विकेट की आसान जीत दर्ज की थी।

वर्चस्व की असली जंग तो इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से शुरू होगी लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छी शुरूआत से निश्चित तौर पर टीम इंडिया को लय हासिल करने में मदद मिलेगी और साथ ही टीम प्रबंधन को पता चल पाएगा कि उनका सर्वश्रेष्ठ संयोजन कितना कारगर है।

अंतिम ओवरों में गेंदबाजी भारत के लिए चिंता का सबब रही है और भारत के सामने यह मुश्किल फैसला है कि वह पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरता है या अतिरिक्त बल्लेबाज को तवज्जो देता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India Vs Aghanistan T20 World Cup Match, भारत और अफगानिस्तान का टी20 मुकबला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com