4.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
4.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
4.3 ओवर (4 रन) चौका!!! राहुल के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री यहाँ पर!!! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की| यहाँ बल्लेबाज़ को अपना बाजू खोलने का मौका मिला और उसका पूरा फायदा उठा लिया|
4.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ और कीपर के तरफ़ से किया गया लेकिन अम्पायर सहमत नहीं|
4.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
3.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इस बार गेंदबाज़ अपनी दिशा के भटके और बल्लेबाज़ ने उसका फ़ायदा उठाते हुए बाउंड्री लगा दिया!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑन साइड की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|
3.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
3.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
3.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
3.2 ओवर (1 रन) कवर की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने सिंगल ले लिया|
3.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
2.6 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट लगाया| नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद| फील्डर बॉल के पीछे गए| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से दो रन ले लिया|
2.5 ओवर (1 रन) बाहरी किनारा लेकिन नबी ने कुछ देर पहले ही स्लिप फील्ड को वहां से हटाया था!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
2.4 ओवर (4 रन) चौका!!! किंग कोहली के बल्ले से इस बार आती हुई पहली बाउंड्री!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
2.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
2.2 ओवर (4 रन) चौका!!! केएल राहुल के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! लेग स्टंप पर पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुश शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| वो एरिया छोटा है इस वजह से गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा की तरफ चली जायेगी|
2.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
1.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
1.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से कोहली ने गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन मिल गया|
1.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं बन सका|
1.3 ओवर (0 रन) लेग साइड की ओर कोहली ने फ्लिक शॉट खेला लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं आया|
1.2 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
1.1 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके| हालाँकि राहुल रन तो लेना चाहते थे लेकिन कोहली ने मना कर दिया|
दूसरे छोर से गेंद लेकर कौन आएगा? मुजीब उर रहमान को लाया गया है...
0.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई पहले ओवर की समाप्ति!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्लिप की ओर गाइड किया| गेंद एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
0.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल स्क्वायर लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
0.4 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
0.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ विराट कोहली ने अपना खाता खोला!! बैकफुट से गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर एक रन हासिल कर लिया|
0.2 ओवर (1 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
0.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद पर राहुल ने फाइन लेग की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से दो रन ले लिया|
राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ अफगानिस्तान की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार केएल राहुल और विराट कोहली के कन्धों पर होगा| वहीँ अफगानिस्तान के लिए पहला ओवर लेकर फजलहक फारूकी तैयार...
पिच रिपोर्ट- पिच के बारे में बात करने आए रवि शास्त्री ने बताया कि इस पिच से तेज़ गेंदबाजों को मदद तो मिलेगी ही लेकिन कुछ ओवरों के बाद बल्ले पर बॉल भी अच्छी तरह से आने लगेगी| जाते-जाते रवि शास्त्री ने बोला कि भारतीय टीम को इस पिच पर संभलकर खेलने की ज़रुरत है| वहीँ रवि ने ये भी कहा कि भारत को बोर्ड पर एक अच्छा टोटल लगाना होगा|
(playing 11 ) अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन) - हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी
(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह
आज के मुकाबले में रोहित शर्मा की जगह कप्तानी करा रहे केएल राहुल ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम आज पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे| हम खुद को चैलेंज करना चाहते थे इस वजह से टॉस जीतते भी तो पहले बल्लेबाज़ी ही करते| रोहित, हार्दिक और यूजी आज का मैच नहीं खेल रहे| उनके स्थान पर दिनेश, चाहर और अक्षर को मौका दिया गया है| इस प्रतियोगिता से हमें काफी कुछ सीखने को मिला है| हार का स्वाद चखना अच्छी बात नहीं होती लेकिन हमने इससे काफी कुछ सीखा है जो आगे आने वाले वर्ल्ड कप में हमें काम देगा|
टॉस जीतकर बात करने आए अफगानिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद नबी ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे नबी ने बोला कि कल की रात हमारे लिए काफ़ी मुश्किल रातों में से एक थी लेकिन अब हमारे खिलाड़ी पूरी तरह से इस मुकाबले के लिए तैयार हैं| मैं खुद कल काफी निराश था| जाते-जाते नबी ने कहा कि अब हम यहाँ से बस अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे|
टॉस – अफगानिस्तान ने जीत लिया है टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!!