India vs Afghanistan 1st T20I: टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ वीरवा मोहाली में शुरू हुई तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम को आसानी से 6 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.
जीत के लिए 159 रनों का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही, जब कप्तान रोहित शर्मा (0) दुर्भाग्य रूप से रन रन आउट हो गए, तो दूसरे ओपनर शुभमन गिल (23) और तिलक वर्मा (26) भी सस्ते में आउट हो गए, लेकिन यहां से टीम इंडिया में शानदार वापसी करने वाले शिवम दुबे (नाबाद 60) ने एक छोर पर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए जितेश शर्मा (31) के साथ मिलकर भारत की जीत को कहीं आसान बना दिया. रिंकू सिंह (नाबाद 16) आखिर कर डटे रहे. और भारत ने जीत का लक्ष्य 17.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया
इससे पहले भारत से न्योता पाने के बाद अफगानिस्तान के ओपनरों विकेटकपीर गुरबाज (23) और इब्राहिम जादरान (23) ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी. अजमतुल्लाह (29) ने भी अच्छा योगदान दिया, लेकिन रहमत तीन ही रन बना सके. मगर यहां से एक छोर पर पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी (42) ने अच्छे हाथ दिखाए, तो नजीबुल्लाह (नाबाद 19) ने उपयोगी योगदान दिया, तो अफगानिस्तान टीम कोटे में 5 विकेट खोकर 158 का स्कोर छून में सफल रही. भारत के लिए अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट लिए, तो बल्लेबाजी में हाथ दिखाने वाले शिवम दुबे के हिस्से में भी एक विकेट आया. मैच में खेल रहीं दोनों देशों की फाइन XI इस प्रकार है:
भारतीय टीम की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
अफगानिस्तान टीम की प्लेइंग XI: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान
Here are the LIVE Updates of 1st T20I Match Between India vs Afghanistan, Straight from Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali
UPDATE: Mr Yashasvi Jaiswal was unavailable for selection for the first T20I due to a sore right groin.#INDvAFG
- BCCI (@BCCI) January 11, 2024
Hello from Mohali 👋
- BCCI (@BCCI) January 11, 2024
All set for the #INDvAFG T20I series opener 🏟️
⏰ 7 PM IST
💻📱 https://t.co/Z3MPyeL1t7#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/h2biHvNcjI