भारत और इंग्लैंड के बीच आज यहां होने वाला पांच मैचों की शृंखला का पहला वनडे मैच लगातार हो रही बारिश और गीले मैदान के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया।
ग्लास्टर काउंटी मैदान पर मैच अधिकारियों ने भारी बारिश के बाद स्थानीय समयानुसार एक बजकर 30 मिनट पर पांच मैचों की शृंखला के पहले मैच को रद्द करने का फैसला किया। मैच के दौरान पहले से ही बारिश की भविष्यवाणी की गई थी। बारिश कल देर रात शुरू हो गई थी और आज सुबह तक नहीं रुकी। बीच में लगभग आधे घंटे के लिए बारिश कम हुई लेकिन कुछ देर बाद फिर काफी तेज बारिश होने लगी जिसमें कोई कमी नहीं आई।
सुबह से ही पिच और इसके आसपास के क्षेत्र को कवर करके रखा गया था और मैदानकर्मी पानी को हटाने में जुटे हुए थे। पानी हटाने के लिए तीन सुपर सोपर लगाए गए थे, लेकिन ये बारिश रूकने की स्थिति में ही उपयोगी साबित होते। मैदानकर्मियों के प्रयास उस समय बेकार होते दिखे जब आउफील्ड पर काफी पानी जमा हो गया जो इस बात का संकेत था कि पानी की निकासी में समस्या हो रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं