विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2016

IndvsEng, राजकोट टेस्ट : कप्तान विराट कोहली बोले - हम जानते हैं कि टेस्ट कैसे ड्रॉ कराने हैं

IndvsEng, राजकोट टेस्ट : कप्तान विराट कोहली बोले - हम जानते हैं कि टेस्ट कैसे ड्रॉ कराने हैं
टीम इंडिया के टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली
राजकोट: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को कहा कि आलोचक अब उनकी टीम की कड़ी परिस्थितियों में मैच ड्रॉ कराने की क्षमता पर सवाल नहीं उठा सकते हैं. उनकी अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच ड्रॉ कराया. कोहली ने नाबाद 49 रन की जुझारू पारी खेली और रवींद्र जडेजा (32) के साथ मिलकर मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई.

उन्होंने कहा, 'कम से कम हमें यह पता चला कि मैच कैसे ड्रॉ कराए जाते हैं. इससे पहले कुछ लोग निश्चित तौर पर इस बारे में आशंकित रहे होंगे कि क्या हमारी टीम जानती है कि मैच ड्रॉ कैसे कराने हैं. हमने या तो मैच जीते हैं या गंवाए हैं.' कोहली ने कहा, 'मैंने वहां पर जडेजा से कहा कि यह हम दोनों के पास अपने खेल के एक अन्य पहलू में सुधार करने का मौका है. हो सकता है कि भविष्य में टेस्ट मैचों में हम फिर से इस स्थिति में आएंगे. हमें फिर से अपना जज्बा दिखाना पड़ सकता है. यह चुनौतीपूर्ण स्थिति थी, लेकिन कई मायनों में यह अच्छी भी थी.'

भारतीय कप्तान ने हालांकि स्पष्ट किया कि वह पिच पर घास देखकर हैरान हुए थे। उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो इतनी अधिक घास देखकर मुझे हैरानी हुई थी. ऐसा नहीं होना चाहिए था.' कोहली ने हालांकि कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त थी और इसमें ऐसा कुछ नहीं था, जैसा भारतीय विकेट गिरने के कारण बाहर से दिख रहा था.

उन्होंने कहा, 'हमने तीसरे दिन से ही देखा था. आखिरी घंटे से स्पिनरों को मदद मिल रही थी. चौथे और पांचवें दिन भी पिच ऐसी रही. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि पूरे दिन उसका मिजाज इस तरह का रहा. बीच में कुछ गेंद उछाल ले रही थी और यदि आप स्पिनर हैं तो तीसरे दिन के बाद आपको विकेट लेने के लिए सही क्षेत्रों पर गेंद पिच करानी जरूरी थी. पहले दो दिन बल्लेबाजी के लिए वास्तव में अनुकूल थे.'

कोहली ने कहा, 'तीसरे दिन के बाद पिच धीमी पड़ती गई, लेकिन इसमें कुछ गड़बड़ नहीं थी. कई बार ऐसी परिस्थितियां बन जाती हैं कि यहां तक कि सपाट विकेट पर भी आप विकेट गंवा देते हैं.'

भारतीय कप्तान से जब पूछा गया कि क्या मेहमान टीम के स्पिनरों ने भारतीय स्पिनरों - रविचंद्रन अश्विन, जडेजा और मिश्रा की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया तो उन्होंने तल्ख शब्दों में जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा नहीं लगता. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन ऐसा नहीं कि उन्होंने हमारे स्पिनरों को पीछे छोड़ दिया. ऐसा नहीं रहा कि उन्होंने पांच विकेट लिए और मैच का रुख बदल दिया. यदि उन्होंने हमारे स्पिनरों से बेहतर प्रदर्शन किया होता तो उन्हें मैच जीतना चाहिए था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजकोट टेस्ट, भारत बनाम इंग्लैंड, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, Rajkot Test, India Vs England, Virat Kohli, India-England Test Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com