
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के चार महीने के दौर और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. हालांकि, शुरुआती खबर के उलट सेलेक्टरों ने 20 सदस्यीय टीम चुनी है. पहले ऐसी चर्चा थी कि इस चा महीने के एक लंबे दौरे और कोविड-19 के हालात के कारण बीसीसीआई इंग्लैंड के लिए 30 खिलाड़ियों के बड़े दल को भेजेगा. इसके पीछे वजह दौरे में अनिवार्य 14 दिन के क्वारंटिन का नियम और आपातकालीन स्थिति में दूसरे खिलाड़ी की जरूरत का होना है, लेकिन अब सेलेक्टरों ने 20 सदस्यीय टीम का चयन किया है.
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, शुबमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल और ऋिद्धिमान साहा (फिटनेस टेस्ट पास करने पर)
स्टैंड-बाय खिलाड़ी: अभिमन्यू ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नगवासवाला
India's squad: Virat Kohli (C), Ajinkya Rahane (VC), Rohit Sharma, Gill, Mayank, Cheteshwar Pujara, H. Vihari, Rishabh (WK), R. Ashwin, R. Jadeja, Axar Patel, Washington Sundar, Bumrah, Ishant, Shami, Siraj, Shardul, Umesh.
— BCCI (@BCCI) May 7, 2021
KL Rahul & Saha (WK) subject to fitness clearance.
चयन के साथ ही सेलेक्टरों ने केएल राहुल और दूसरे विकेटकीपर ऋिद्धिमान साहा को लेकर स्थिति साफ कर दी है. इन दोनों खिलाड़ियों की टीम के साथ रवानगी पूरी तरह से फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगी. केएल राहुल पिछले दिनों पेट में दर्द के कारण मैच नहीं खेल सके थे और उनका एपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ है, तो वहीं साहा कोविड संक्रमित पाए गए थे. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का इंग्लैंड दौरे पर जाना मुश्किल ही नहीं, बल्कि खासा मुश्किल लग रहा है क्योंकि केएल राहुल को उबरने में अच्छा-खासा समय लगेगा, तो कोविड-19 के झटके से उबरना और कमजोरी से पार पाकर फिटनेस, मैच फिटनेस हासिल करने के लिए काफी समय की जरूरत होगी.
Standby players: Abhimanyu Easwaran, Prasidh Krishna, Avesh Khan, Arzan Nagwaswalla
— BCCI (@BCCI) May 7, 2021
Details ???? https://t.co/AZhTboIYOR
वही, इंग्लैंड के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज में बीच सीरीज से हट गए जसप्रीत बुमराह और चोट के कारण सीरज से बाहर रहे रवींद्र जडेजा की भी टेस्ट टीम में वापसी हुयी है. जसप्रीत बुमराह अपनी शादी के कारण इंग्लैड के खिलाफ बीच टेस्ट सीरीज से हट गए थे, तो रवींद्र जडेजा चोटिल होने के कारण टेस्ट सीरीज में नहीं खेल सके थे. वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम में जगह नहीं दी गयी है क्योंकि अभी वह पूरी तरह गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं हैं, तो भुवनेश्वर कुमार भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. भुवी को टीम में जगह नहीं मिल सकी है. बीसीसीआई ने जारी बयान में कहा, "चयन समित ने पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और पांच टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का चयन किया है.
VIDEO: कुछ दिन पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं