विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2014

भारत ने आईसीसी वन-डे रैंकिंग में नंबर वन पर अपनी स्थिति पुख्ता की

भारत ने आईसीसी वन-डे रैंकिंग में नंबर वन पर अपनी स्थिति पुख्ता की
दुबई:

श्रीलंका को 5-0 से हराने के बाद विश्व चैम्पियन भारत ने आईसीसी वन-डे टीम रैंकिंग में नंबर एक पर अपनी स्थिति पुख्ता कर ली।

शृंखला के आगाज के समय भारत के 113 रेटिंग अंक थे और टीम के पास अब 117 रेटिंग अंक हो गए हैं। वह दक्षिण अफ्रीका से दो अंक आगे है।

दूसरी ओर श्रीलंका चौथे स्थान पर बरकरार है, लेकिन उसके तीन रेटिंग अंक कम हो गए हैं। अब उसके 108 रेटिंग अंक हैं।

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की शृंखला 1-1 से बराबर होने के कारण दोनों के पास नंबर वन रैंकिंग फिर पाने का मौका है। इसके लिए हालांकि उन्हें बाकी तीन मैच जीतने होंगे। ऑस्ट्रेलिया 4-1 से जीतता है तो भारत से आगे निकल जाएगा। यदि दक्षिण अफ्रीका जीतता है तो भारत से एक अंक आगे हो जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी वन-डे रैंकिंग, भारत की रैंकिंग, भारत बनाम श्रीलंका, ICC One Day Ranking, India One Day Ranking, India Versus Srilanka
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com