भारत-श्रीलंका सीरीज : संगकारा के विदाई मैच में भारत को जीत की आस

भारत-श्रीलंका सीरीज : संगकारा के विदाई मैच में भारत को जीत की आस

श्रीलंकाई टीम सीरीज जीतकर संगकारा को विजयी विदाई देना चाहती है। (सौजन्य : AFP)

कोलंबो:

भारत-श्रीलंका सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से कोलंबो में शुरू हो रहा है। इस मैच में जहां श्रीलंकाई टीम अपने महानतम बल्लेबाज कुमार संगकारा को जीत के साथ विदाई देने की कोशिश करेगी, वहीं पहले मैच में नाटकीय तरीके से हारने के बाद भारतीय टीम अपनी गलतियों से सबक लेकर जीत के उद्देश्य से उतरेगी।

कोलंबो के पी सारा स्टेडियम की पिच में उछाल अधिक है, लेकिन यह भी स्पिनरों की मददगार होगी, ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन श्रीलंकाई आक्रमण को लेकर चिंतित होगा। भारतीय टीम का पूरा फोकस टीम चयन पर रहेगा।

टीम इंडिया चोट से भी परेशान है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि टीम के लिए राहतभरी खबर यह है कि मंगलवार को चोटग्रस्त सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने नेट पर आराम से बल्लेबाजी की। उन्होंने फुटबाल भी खेला, जो अभ्यास से पहले टीम आम तौर पर खेलती है। इसके मायने यह हैं कि वह विजय के लिए उपलब्ध हैं।

पी सारा ओवल पर भारत का रिकार्ड अच्छा रहा है। यहां उसने 1985 और 1993 में दो मैच ड्रा खेले और 2008 में एकमात्र हार मिली।

गॉल में दोनों पारियों में नाकाम रहने के बावजूद रोहित शर्मा का खेलना तय है और वह फिर नंबर तीन पर उतरेंगे। चेतेश्वर पुजारा भी नेट पर व्यस्त रहे। भारत का फोकस अब अंतिम एकादश के संयोजन पर होगा। कप्तान विराट कोहली और टीम निदेशक रवि शास्त्री पांच गेंदबाजों को लेकर उतरने की बात दोहरा चुके हैं।

मैच के 24 घंटे के भीतर स्टुअर्ट बिन्नी को बुलाने का यह अर्थ है कि उन्हें दूसरे टेस्ट में उतारा जा सकता है। अब देखना यह होगा कि क्या बिन्नी अपेक्षाओं पर खरे उतर सकेंगे।

खास बात यह है कि अब तक कोहली ने चार टेस्ट मैचों में अगुवाई की है, लेकिन जीत का स्वाद नहीं चख सके हैं। वे गॉल में जीत के करीब पहुंचकर हार गए। अब सीरीज दांव पर है और कोई कोताही नहीं बरती जा सकती।

पिछली बार 2010 में भारत ने यहां श्रीलंका को पांच विकेट से हराया था, जिसमें वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण ने शतक जड़े थे। ईशांत शर्मा, मुरली विजय और अमित मिश्रा भी उस जीत का हिस्सा थे।

श्रीलंका के लिए यह टेस्ट महत्वपूर्ण है, क्योंकि उसके महान बल्लेबाज कुमार संगकारा इसके बाद क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं। श्रीलंकाई टीम उन्हें जीत के साथ विदा करना चाहेगी।

दोनों टीमें इन खिलाड़ियों में से चुनी जाएंगी :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, वरुण आरोन, और स्टुअर्ट बिन्नी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

श्रीलंका : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कौशल सिल्वा, दिमुथ करुणारत्ने, कुमार संगकारा, दिनेश चंडीमल, उपुल थरंगा, जेहान मुबारक, कौशल परेरा, रंगना हेराथ, दिलरुवान परेरा, थारिंदु कौशल, नुवान प्रदीप, धम्मिका प्रसाद, विश्वा फर्नांडो और दुष्मंता चामिरा।