विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2013

बारिश के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे रद्द

बारिश के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे रद्द
शॉट जमाते क्विंटन डी कॉक
सेंचुरियन:

भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच सुपर स्पोर्ट मैदान पर बुधवार को खेला गया तीसरा एक-दिवसीय मुकाबला बारिश की आंखमिचौली के बीच रद्द कर दिया गया। दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की शृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली।

क्विंटन डी कॉक (101) के करियर के चौथे और लगातार तीसरे शतक तथा डिविलियर्स (109) की कप्तानी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीकी टीम ने बुधवार को सुपर स्पोर्ट मैदान पर तीसरे वनडे मैच में भारत के सामने 302 रनों का लक्ष्य रखा था। ब्रेक के समय बारिश शुरू हुई और थमती नजर नहीं आती देख अंपायरों ने खेल रद्द करने का फैसला किया। भारतीय पारी में एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 301 रन बनाए। कॉक ने 120 गेंदों की पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए, जबकि कप्तान ने 101 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्के लगाए। कॉक और कप्तान ने चौथे विकेट के लिए 171 रनों की उपयोगी साझेदारी निभाई।

मेजबान टीम ने एक समय 28 रनों पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। हाशिम अमला 13, हेनरी डेविड्स एक और ज्यां पॉल ड्यूमिनी खाता खोले बगैर पैवेलियन लौटे। इशांत शर्मा ने एक ही ओवर में डेविड्स और ड्यूमिनी को चलता किया। इसके बाद कॉक और कप्तान ने शतकीय साझेदारी निभाई। इस साझेदारी के दौरान ही कॉक लगातार तीन वनडे मैचों में शतक लगाने वाले पांचवें और सबसे युवा बल्लेबाज बने।

कॉक का विकेट 199 के कुल योग पर गिरा। उनका विकेट इशांत को मिला। उनकी विदाई के बाद कप्तान ने डेविड मिलर (नाबाद 56) के साथ पांचवें विकेट के लिए तेजी से 53 रन जोड़े। डिविलियर्स का विकेट 252 रनों के कुल योग पर गिरा। उन्हें उमेश यादव ने चलता किया। मिलर ने 34 गेंदों की नाबाद पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए और अपनी टीम को 300 के पार पहुंचाया। भारत की ओर से इशांत ने चार विकेट लिए, जबकि मोहम्मद समी को तीन सफलता मिली। एक विकेट उमेश को मिला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेंचुरियन वनडे, सेंचुरियन एक-दिवसीय मैच, भारत, दक्षिण अफ्रीका, भारत-दक्षिण अफ्रीका शृंखला, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, Centurian One Day, India Vs South Africa, एबी डिविलियर्स, AB De Villiers