विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2014

भारत को एंडरसन विवाद भूल जाना चाहिए : सुनील गावस्कर

भारत को एंडरसन विवाद भूल जाना चाहिए : सुनील गावस्कर
नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारत को जेम्स एंडरसन मामले को भूलकर अब इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट मैच पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, मेरा हमेशा विश्वास रहा है कि मैदान पर बल्ले और गेंद से जवाब देना चाहिए। मुझे लगता है कि जो कुछ हुआ, वह मामला अब समाप्त हो गया है। मैं नहीं मानता कि हमें अब उसे लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

उन्होंने कहा, आखिरी दो मैचों के लिए नया मैच रेफरी होगा और यदि रंजन मदुगले क्रिकेट के खेल के साथ न्याय कर सकते हैं और खिलाड़ियों को स्पष्ट कर देते हैं कि इस मैच के बाद मैदान पर कोई भी छींटाकशी नहीं चलेगी, तो फिर इससे एंडरसन और अन्य खिलाड़ियों को आभास हो जाना चाहिए कि वे सीमा रेखा का उल्लंघन नहीं कर सकते।

गावस्कर ने कहा, जो बीत गया, उसे भूल जाओ और भविष्य पर ध्यान दो। मैं जानता हूं कि भारत उसे भूल जाएगा। अच्छे खिलाड़ी यही करते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि धोनी और उनकी टीम अगले टेस्ट पर ध्यान देगी। गावस्कर ने इसके साथ ही कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को सत्र दर सत्र खेलने पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा, मैनचेस्टर में जहां तक संभव हो, गेंद को देर से खेलना चाहिए, क्योंकि इंग्लैंड में गेंद मूव करती है और हमारे बल्लेबाज उस गेंद को पुश कर रहे हैं, जो उन्हें छोड़नी चाहिए। मेरा मानना है कि बल्लेबाजों को 30 या 50 रन बनाने की बजाय एक सत्र में खेलने की मानसिकता को लेकर क्रीज पर उतरना चाहिए।

उन्होंने कहा, अश्विन अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेता है। यह नहीं भूलना चाहिए कि उसने टेस्ट मैचों में दो शतक लगाए हैं। मुझे नहीं लगता कि उसके आने से टीम कमजोर होगी। गेंदबाजी को उससे मजबूती मिलेगी। गावस्कर ने कहा, भुवनेश्वर कुमार की बात करें, तो यदि वह फिट नहीं होता है, तो फिर टीम में अतिरिक्त गेंदबाज रखने का मतलब बनता है, क्योंकि भारत को 20 विकेट लेने होंगे। पिछले मैच में भारत ने इंग्लैंड को बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका दिया था।

गावस्कर से पूछा गया कि क्या वरुण आरोन को टीम में रखा जाना चाहिए, उन्होंने कहा, यदि भुवनेश्वर फिट नहीं होता, तो आरोन को लिया जा सकता है। वह अतिरिक्त तेजी लाएगा तथा पंकज सिंह और मोहम्मद शमी टीम में होंगे, इसलिए इससे अंतर पैदा हो सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एंडरसन-जडेजा विवाद, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, महेंद्र सिंह धोनी, सुनील गावस्कर, Anderson-Jadeja Controversy, India-England Test Series, MS Dhoni, Sunil Gavaskar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com