
फाइल फोटो
दुबई:
भारत आज जारी नवीनतम आईसीसी टी20 क्रिकेट टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार है। श्रीलंका शीर्ष स्थान पर कायम है।
आईसीसी ने बयान में कहा, श्रीलंका ने दुबई में शुक्रवार को दूसरे और अंतिम ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान को 24 रन से हराकर शृंखला 1-1 से बराबर करते हुए रिलायंस आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। शृंखला 1-1 से बराबर रही, जिससे श्रीलंका (129 अंक) और चौथे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान (121) अपनी शृंखला पूर्व की रैंकिंग पर कायम हैं।
8 अक्तूबर 2012 से शीर्ष पर चल रही श्रीलंका की टीम को अपनी नंबर एक रैंकिंग बचाने के लिए कल हर हाल में पाकिस्तान को हराने की जरूरत थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं