विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2014

ऑस्ट्रेलिया की हार से भारत फिर बना नंबर एक

दुबई:

ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड के हाथों चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 57 रन की हार से भारत फिर से आईसीसी वनडे सूची में नंबर एक रैंकिंग पर पहुंच गया।

आईसीसी की ताजा तालिका के अनुसार, भारत 117 रेटिंग अंक के साथ फिर से शीर्ष पर काबिज हो गया है, जबकि आस्ट्रेलिया 116 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है।

भारत ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में दूसरे वनडे मैच में 15 रन की हार के कारण अपनी नंबर एक रैंकिंग गंवा दी थी। दूसरे वनडे से पहले भारत के 119 और आस्ट्रेलिया के 117 रेटिंग अंक थे। ऑस्ट्रेलिया को हालांकि मौजूदा दौरे में इंग्लैंड के हाथों पहली हार का सामना करना पड़ा, जिससे ऑस्ट्रेलिया को दो अंकों का नुकसान हुआ।

भारत को शीर्ष पर बने रहने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में शनिवार को होने वाले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। अगर भारतीय टीम यह मैच हार जाती है तो वह फिर से दूसरे नंबर पर खिसक जाएगी और ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर काबिज हो जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी वनडे रैंकिंग, भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वनडे रैंकिंग में नंबर एक भारत, ICC One Day Ranking, India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com