
India Predicted XI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच (IND vs SA 2nd T20I) गक़ेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. बता दें कि पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. ऐसे में आज फैन्स दूसरा टी-20 मैच पूरा होने की दुआ करेंगे. बता दें कि पहला टी-20 मैच नहीं हो पाया था ऐसे में आज दूसरे टी20 में भारतीय इलेवन में क्या होगी, इसको लेकर बातें शुरू हो गई है. बता दें कि दूसरे टी-20 में ओपनर के तौर पर जायसवाल और गिल को मौका मिलने की उम्मीद है तो वहीं नंबर 3 पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. इसके अलावा नंबर 4 के लिए खुद कप्तान सूर्या तैयार रहेंगे. इसके साथ-साथ भारतीय क्रिकेट के नए फिनिशर बन चुके रिंकू सिंह नंबर 5 पर मोर्चा संभालते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, विकेटकीपर के तौर पर आजके मैच में जितेश शर्मा को मौका मिलेगा.
रविंद्र जडेजा बतौर ऑलराउंडर भारतीय इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. स्पिनर के तौर पर रवि बिश्नोई अपना जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे. बता दें कि बिश्नोई टी-20 इंटरनेशनल में इस समय दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं. तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मुकेश कुमार, सिराज और अर्शदीप सिंह निभा सकते हैं.
दूसरे टी-20 के लिए भारतीय संभावित प्लेइंग XI
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जड़ेजा, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार,
T20 सीरीज शेड्यूल
भारत Vs साउथ अफ्रीका, पहला टी20, 10 दिसंबर, डर्बन (बारिश के कारण रद्द)
भारत Vs साउथ अफ्रीका, दूसरा टी20, 12 दिसंबर, जीकेबरहा
भारत Vs साउथ अफ्रीका, तीसरा टी20, 14 दिसंबर, जोहान्सबर्गफीॉफ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं