
धर्मशाला का क्रिकेट स्टेडियम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
धर्मशाला में भारत-पाकिस्तान टी20 मैच से जुड़े सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए पाकिस्तान ने तीन सदस्यीय सुरक्षा दल भारत भेजने का फैसला किया है। यह जानकारी पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री चौधरी निसार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी।
रिपोर्ट के बाद पाकिस्तान लेगा मैच के बारे में फैसला
इस सुरक्षा दल में फेडरल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी यानि एफआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी और नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास के एक राजनयिक शामिल होंगे। यह दल धर्मशाला का दौरा कर अपनी रिपोर्ट देगा। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम मैच खेलने आएगी या नहीं, पाकिस्तानी सरकार इसी रिपोर्ट के आधार पर तय करेगी। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को बुधवार को भारत आना है।
वीरभद्र सिंह के रुख से चिंता में पाक
धर्मशाला में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का भारत-पाकिस्तान के बीच का मैच तब से विवादों में है जब से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस मैच की सुरक्षा की गारंटी देने से मना कर दिया। मामला यहां तक बढ़ा है कि केन्द्र सरकार ने सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स तक भेजने का फैसला किया है। लेकिन पाकिस्तान की सुरक्षा संबंधी अपनी चिंताएं पैदा हो गईं हैं जिसकी वजह से सुरक्षा दल भेजने का फैसला किया गया है।
रिपोर्ट के बाद पाकिस्तान लेगा मैच के बारे में फैसला
इस सुरक्षा दल में फेडरल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी यानि एफआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी और नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास के एक राजनयिक शामिल होंगे। यह दल धर्मशाला का दौरा कर अपनी रिपोर्ट देगा। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम मैच खेलने आएगी या नहीं, पाकिस्तानी सरकार इसी रिपोर्ट के आधार पर तय करेगी। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को बुधवार को भारत आना है।
वीरभद्र सिंह के रुख से चिंता में पाक
धर्मशाला में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का भारत-पाकिस्तान के बीच का मैच तब से विवादों में है जब से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस मैच की सुरक्षा की गारंटी देने से मना कर दिया। मामला यहां तक बढ़ा है कि केन्द्र सरकार ने सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स तक भेजने का फैसला किया है। लेकिन पाकिस्तान की सुरक्षा संबंधी अपनी चिंताएं पैदा हो गईं हैं जिसकी वजह से सुरक्षा दल भेजने का फैसला किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत-पाकिस्तान टी20, धर्मशाला, सुरक्षा, पाकिस्तान का दल भारत आएगा, सुरक्षा जांच, India-Pakistan T20, Dharmshala, Security, Pakistan, Cricket