विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2012

भारत-पाक टेस्ट श्रृंखला 2013 से पूर्व संभव नहीं

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने स्वीकार किया है कि भारत के साथ द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला की संभावना 2013 से पहले नहीं है।

पीसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद ने कहा कि ऐसा लगता है कि इस साल अप्रैल में नया भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) लागू होने के बाद पुराने एफटीपी के मुताबिक मार्च-अप्रैल में होने वाला पाकिस्तान टीम का भारत दौरा रद्द कर दिया गया है।

अहमद ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि दोनों बोर्ड को अब नए एफटीपी में दोबारा शुरूआत करनी होगी और इसके तहत भारत को 2013 में पाकिस्तान का दौरा करना है।’ मुंबई के आतंकी हमले के बाद भारत ने 2009 की शुरूआत में पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था जबकि पुराने एफटीपी के अंतर्गत इस साल मार्च-अप्रैल में होने वाला पाकिस्तान का भारत दौरा विभिन्न कारणों से रद्द हो गया।

अहमद ने हालांकि दोनों टीमों के व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद इस साल सीमित ओवरों की श्रृंखला की संभावना से इनकार नहीं किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाक टेस्ट श्रृंखला, पीसीबी, सुभान अहमद, Subhan Ahmad, PCB, India-Pak Test Series