India-Pakistan Predicted XI: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (INDvPAK) के बीच सुपहिट मुकाबला खेला जाने वाला है. एक तरफ जहां भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह नहीं हैं तो वहीं दूसरी ओर शाहीन अफरीदी चोट के कारण एशिया कप से बाहर हैं. ऐसे में इस महामुकाबले में भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) क्या होगी. इसपर सबकी नजर है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित के साथ ओपनिंग करने कौन सा खिलाड़ी उतरता है. सूर्यकुमार यादव या भी केएल राहुल, इस असमंजस के अलावा दिनेश कार्तिक को क्या प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी. इसपर भी सबकी नजर लगी हुई है. यह देखना दिलचस्प होगा कि चहल के अलावा रवि बिश्नोई/ अश्विन में से किसे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है. तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर का साथ क्या अर्शदीप सिंह देंगे. यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.
IND vs PAK Asia Cup मैच से पहले हुई Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes
भारतीय संभावित XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अश्विन/ रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह
वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन (Pakistan Palying XI) क्या होगी. यह भी एक बड़ा सवाल है. जहां तक पाकिस्तान की बात है तो उसके कप्तान और मुख्य बल्लेबाज बाबर आजम अपने पुराने दिग्गज खिलाड़ियों से भिन्न हैं। वह शांत चित्त खिलाड़ी है जिसका की टीम को फायदा ही हुआ है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान शीर्ष क्रम में मजबूत जोड़ी है और उन्होंने पिछले साल भारतीय लक्ष्य को हासिल करके अपनी काबिलियत का अच्छा सबूत दिया था.
नंबर तीन पर फखर जमां अपनी ठोस बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाजों में निरंतरता का अभाव है. आसिफ अली, खुशदिल शाह और हैदर अली अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी नियमित तौर पर एक जैसा प्रदर्शन नहीं किया है.
पाकिस्तान की संभावित XI
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, नसीम शाह, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन (भाषा के साथ इनपुट)
* बाबर-विराट की 'दोस्ती' पर पाकिस्तान कोच का रिएक्शन, Asia Cup में भारत-पाक मुकाबले पर ये कहा
* सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने रचा इतिहास, World Championships में पहला मेडल पक्का किया
* MS Dhoni के साथ Virat Kohli की ये फोटो इंटरनेट पर छाई, '7+18' की जोड़ी याद कर हुए भावुक
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं