विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2016

धर्मशाला में भारत-पाक मैच के मुद्दे में अलग-अलग बयान दे रहे राजीव शुक्ला और अनुराग ठाकुर

धर्मशाला में भारत-पाक मैच के मुद्दे में अलग-अलग बयान दे रहे राजीव शुक्ला और अनुराग ठाकुर
राजीव शुक्ला (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: धर्मशाला में 19 मार्च को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विवाद गर्माता जा रहा है। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने आज मीडिया के सवाल किए जाने पर कहा कि कांग्रेस कुछ जानबूझकर नहीं कर रही है और वहां के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ऐसा कुछ नहीं कहा कि वो भारत-पाकिस्तान का मैच होने नहीं देना चाहते। वो सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। हां अभी मुद्दा ये है कि यहां पर मैच होना चाहिए जिसके लिए बातचीत की जा रही है।

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा है कि असम में हुए दक्षिण एशियाई खेलों के दौरान जब सैकड़ों खिलाड़ियों को कांग्रेस सुरक्षा मुहैया करवा सकती है तो फिर 15 खिलाड़ियों को क्यों नहीं करवा सकती। इससे पहले मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सुरक्षा देने के मामले में हाथ खड़े कर दिए थे और कहा था कि वो चाहते हैं कि धर्मशाला में ये मैच ना खेला जाए क्योंकि पठानकोट और बॉर्डर पर हो रहे हमलों में कई हिमाचल के जवान शहीद हुए हैं जिससे लोगों में गुस्सा है।

आपको बता दें की धर्मशाला में आईसीसी के पहले राउंड की तैयारियों के लिए टीमें पहुंच गई हैं और यहां पर कुछ अहम मैच खेले जाने हैं। पाकिस्तान पहले ही अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा चुका है जिसके बाद इस तरह की बातों ने पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान की बात को दम दिया है। अब सबकी नज़रें 19 मार्च को धर्मशाला पर टिकी होंगी जब भारत-पाकिस्तान को यहां पर मैच खेलना है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com