विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2014

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : भारतीय बल्लेबाज गिरे धड़ाम, अंग्रेजों ने लगाई छलांग

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : भारतीय बल्लेबाज गिरे धड़ाम, अंग्रेजों ने लगाई छलांग
दुबई:

लगातार लचर प्रदर्शन करने के कारण भारत के अधिकतर बल्लेबाज आईसीसी की ताजा रैंकिंग में नीचे फिसल गए हैं, लेकिन इसके उलट पांच मैचों की शृंखला 3-1 से जीतने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने लंबी छलांग लगाई, वे शीर्ष दस में शामिल हो गए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 148 और दूसरी पारी में 94 रन पर ढेर हो गई थी। इसका प्रभाव रैंकिंग पर भी पड़ा है। चेतेश्वर पुजारा अब भी भारत के शीर्ष बल्लेबाज हैं, लेकिन वह चार पायदान नीचे 16वें स्थान पर खिसक गए हैं। विराट कोहली पांच स्थान के नुकसान के 26वें, मुरली विजय चार पायदान नीचे 34वें, अंजिक्य रहाणे नौ पायदान नीचे 43वें और गौतम गंभीर तीन स्थान के नुकसान के साथ 54वें स्थान पर खिसक गए हैं। भारतीय बल्लेबाजों में केवल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही फायदे में रहे। उन्हें पहली पारी में 82 रन बनाने का फायदा मिला, जिससे वह चार पायदान ऊपर 28वें स्थान पर पहुंच गए। रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी में तीन पायदान नीचे 48वें स्थान पर लुढ़क गए हैं। इससे ऑलराउंडरों की सूची में उनका शीर्ष स्थान भी छिन गया।

अश्विन की जगह बांग्लादेश के शाकिब अल हसन चोटी पर काबिज हो गए हैं। अश्विन दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। इंग्लैंड के जो रूट ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में आगे बढ़ना जारी रखा है और वह अपने करियर में पहली बार शीर्ष दस में शामिल हो गए हैं। ओवल में नाबाद 149 रन की पारी खेलने वाले पांच स्थान के फायदे के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। शृंखला से पहले रूट 610 रेटिंग अंक के साथ 26वें स्थान पर थे, लेकिन अब 789 रेटिंग अंक हैं। इस तरह से उन्हें 17 स्थान और 179 रेटिंग अंक का फायदा हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग, महेंद्र सिंह धोनी, भारत बनाम इंग्लैंड, ICC Test Ranking, MS Dhoni, India Vs England
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com