विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2013

भारत ने टी-20 रैंकिंग में तीसरा स्थान रखा बरकरार, कोहली छठे स्थान पर

भारत ने टी-20 रैंकिंग में तीसरा स्थान रखा बरकरार, कोहली छठे स्थान पर
वर्तमान में टी-ट्वेटी टीम इंडिया तीसरे नंबर पर है।
दुबई: भारत ट्वेंटी-20 टीमों में अपना तीसरा स्थान बरकरार रहने में सफल रहा जबकि विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में ट्वेंटी-20 बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर बरकरार हैं।

भारत आईसीसी ट्वेंटी-20 चैम्पियनशिप तालिका में 121 रेटिंग अंक से तीसरे स्थान पर काबिज है जिसमें श्रीलंका शीर्ष पर और पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है।

पाकिस्तान को मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ समाप्त हुई दो मैचों की शृंखला में 2-0 की जीत से एक रेटिंग अंक प्राप्त हुआ जिससे उसके 125 रेटिंग अंक हो गए हैं। पाकिस्तान के सीरीज से पहले 124 अंक थे, लेकिन इस जीत से उसने शीर्ष टीम श्रीलंका से तीन रेटिंग अंक अंतर कम कर कर लिया है।

शीर्ष 20 सूची में शामिल भारतीय बल्लेबाज भी अपने स्थान पर बरकरार हैं। भारत के स्टार बल्लेबाज कोहली के 731 अंक हैं जबकि सुरेश रैना 719 अंक लेकर आठवें स्थान पर बने हुए हैं।

सूची में शामिल अन्य भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह 16वें स्थान पर और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर 19वें स्थान पर काबिज हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, टी-20, रैंकिंग, विराट कोहली, Twenty-20, Twenty-20 Ranking, Virat Kohli