भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरे वनडे मैच बेहद रोमांचक दौर में पहुंचने के बाद टाई पर खत्म हो गया। भारत ने जीत के लिए 315 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 314 रन बनाए। एक समय हार की कगार पर पहुंच चुकी टीम इंडिया को रवींद्र जडेजा ने 45 गेंदों पर नाबाद 66 रन की पारी खेलकर इस मुकाम तक पहुंचाया।
भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रनों की दरकार थी, जिसका पीछा करते हुए जडेजा ने दो चौके एक छक्का लगाकर 17 रन बटोरे। आखिरी गेंद पर भारत को दो रनों की जरूरत थी, जिस पर जडेजा एक रन ही ले सके।
इससे पहले, जीत के लिए 315 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने तेज गति से रन जोड़े, लेकिन 10वें में 64 रन के कुल योग पर धवन 28 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद 72 रन के कुल योग पर रोहित शर्मा भी 39 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। उनका विकेट भी एंडरसन को ही मिला। विराट कोहली आउट होने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज रहे, जो छह रन बनाकर बैनेट की गेंद का शिकार बने। कोहली के जाते ही अंजिक्य रहाणे भी तीन रन बनाकर चलते बने।
सुरेश रैना और कप्तान धोनी ने भारतीय पारी को संभालने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन 146 रन के कुल योग पर रैना 31 रन बनाकर साउथी की गेंद का शिकार बन गए। कप्तान धोनी 50 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर साउथी के हाथों लपके गए। रविचंद्रन अश्विन ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बनाए।
आखिरी पांच ओवरों में अश्विन, भुवनेश्वर कुमार (4) और मोहम्मद शमी (2) के विकेट जल्द-जल्द गिर जाने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर हारती हुई लग रही थी। आखिरी 12 गेंदों में भारत को जीत के लिए 29 रनों की दरकार थी, तथा सिर्फ एक विकेट शेष था। लेकिन जडेजा ने 49वें ओवर में एक छक्के की मदद से 11 रन तथा आखिरी 50वें ओवर में दो चौके और एक छक्का की मदद से 17 जुटाए। आखिरी गेंद पर जरूरी दो रन के जवाब में जडेजा एक रन ही दौड़ सके।
इससे पहले, मेजबान टीम ने 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 314 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से गुप्टिल ने 111 रनों की शानदार पारी खेली। गुप्टिल ने दूसरे विकेट के लिए विलियम्सन के साथ मिलकर 153 रन जोड़े। विलियम्सन ने 65 रन बनाए।
भारत की ओर से शमी अहमद और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि भुवनेश्वर कुमार, वरुण अरोन और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
रॉस टेलर (17), नाथन मैकुलम (1) और ल्यूक रोंची (38) नौ गेंद के अंदर पैवेलियन लौट गए, जिससे न्यूजीलैंड की बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीदों पर ब्रेक लग गया। भारतीय आक्रमण के लिए यह बिलकुल अलग अनुभव रहा, उन्होंने अंतिम 10 ओवरों में केवल 81 रन गंवाये। दूसरे पावरप्ले के अंदर केवल 33 रन बने, जिसमें दो विकेट भी मिले।
सुरेश रैना ने अपने चार ओवर में 26 रन दिए। इससे पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शृंखला में लगातार तीसरा टॉस जीता और लगातार तीसरी बार क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। मेहमान टीम ने अंतिम एकादश में एक बदलाव किया और खराब फॉर्म में चल रहे इशांत शर्मा की जगह आरोन को शामिल किया। रैना को खेलने के लिए फिट घोषित किया गया, शुक्रवार को अभ्यास के दौरान उनकी कोहनी में चोट लग गई थी। न्यूजीलैंड ने भी हामिश बेनेट को अंतिम एकादश में कायले मिल्स की जगह शामिल किया गया।
भारत ने पहले 10 ओवर में ही 15 अतिरिक्त रन गंवा दिए थे और पूरी पारी में 21 अतिरिक्त रन दिए। न्यूजीलैंड ने 21वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पूरा कर लिया और बड़े स्कोर की नींव रखी। गुप्टिल और विलियम्सन ने भारत के खिलाफ वनडे में न्यूजीलैंड के लिए दूसरे विकेट के लिए दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी निभाई। इन दोनों ने 28.3 ओवर में 153 रन बनाए। इससे पहले, 2001 में नाथन एस्टल और स्टीफन फ्लेमिंग ने कोलंबो में 138 रन की भागीदारी निभाई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं