विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2013

चैम्पियंस लीग : पाकिस्तानी टीम को भारत का वीजा मिला

नई दिल्ली: पाकिस्तान की घरेलू ट्वेंटी-20 चैम्पियन-फैसलाबाद वूल्भ्स टीम को 17 सितम्बर से शुरू हो रही चैम्पियंस लीग में हिस्सा लेने के लिए भारत का वीजा मिल गया है।

कई दिनों की उहापोह के बाद पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस टीम को चैम्पियंस लीग में खेलने के लिए भारत जाने की अनुमति दे दी।

वीजा को लेकर यह टीम काफी निराश हो गई थी और इसी कारण इसके खिलाड़ियों ने गुरुवार को कोचिंग कैम्प छोड़कर घर लौटने का फैसला किया था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उस समय कहा था कि वीजा न तो मिला है और न ही भारत ने इसे लेकर नकारात्मक जवाब दिया है।

शुक्रवार को पीसीबी ने खिलाड़ियों को लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी पहुंचने को कहा और उन्हें यह सूचना दी कि वीजा मिल गया है।

पाकिस्तानी खिलाड़ी दो बैच में भारत पहुंचेंगे। जो लाहौर में हैं, उन्हें शनिवार को भारत रवाना होना है और जो जिम्बाब्वे दौरे पर हैं, वे मौजूदा टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद भारत पहुंचेंगे।

वूल्भ्स चैम्पियंस लीग में हिस्सा लेने वाली दूसरी पाकिस्तानी टीम है। इससे पहले 2012 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित प्रतियोगिता के पिछले अंक में सियालकोट स्टैलियंस ने हिस्सा लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
चैम्पियंस लीग : पाकिस्तानी टीम को भारत का वीजा मिला
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com