विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2016

अज़हर अली का पहला तिहरा शतक लेकिन नहीं तोड़ पाए हनीफ़ मोहम्मद का यह रिकॉर्ड

अज़हर अली का पहला तिहरा शतक लेकिन नहीं तोड़ पाए हनीफ़ मोहम्मद का यह रिकॉर्ड
पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज अज़हर अली ने शानदार तिहरा शतक बनाया
नई दिल्‍ली: दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर पाकिस्तान और वेस्‍टइंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने अपनी पकड़ बना ली है. इस मैच की ख़ासियत यह है कि यह दूसरा दिन-रात्रि टेस्ट मैच है जो गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 579 रन का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए पारी घोषित की है.

पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज अज़हर अली शानदार बल्लेबाजी करते हुए 302 रन पर नाबाद रहे. यह अज़हर अली के टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर है. अज़हर अली ने अपनी पारी में 23 चौके और दो छक्के लगाए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 69 बना लिए थे.

अज़हर अली का रिकॉर्ड
इस तिहरे शतक के साथ अज़हर अली ने टेस्ट क्रिकेट में एक रिकॉर्ड भी कायम किया है. वह पहले टेस्ट खिलाड़ी बन गए हैं जिसने दिन-रात्रि टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का गौरव हासिल किया है. इससे पहले सिर्फ एक ही दिन-रात्रि टेस्ट मैच हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को हराया था लेकिन मैच में एक भी शतक नहीं लग पाया था.

शानदार साझेदारी
पहले विकेट के लिए अज़हर अली और समी असलम के बीच 215 रन की साझेदारी हुई. पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैचों में यह चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी. समी असलम 90 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए. दूसरे विकेट के लिए असद शफ़ीक़ और अज़हर अली के बीच 137 रन की साझेदारी हुई. असद शफ़ीक़ 67 रन बनाकर आउट हुए जबकि एकदिवसीय मैचों में लगातार तीन शतक लगाने वाले बाबर आज़म ने भी अर्धशतक ठोकते हुए 69 रन की पारी खेली.

नहीं टूट पाया हनीफ़ मोहम्मद का रिकॉर्ड
1958 में हनीफ़ मोहम्मद द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को अज़हर अली नहीं तोड़ पाए. हनीफ़ मोहम्मद ने पाकिस्तान की तरफ़ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 337 बनाने का रिकॉर्ड कायम किया. अज़हर अली जब 302 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब कप्तान मिस्बाह उल हक़ ने पारी की घोषणा कर दी. इस तरह मोहम्मद हनीफ़ का 58 साल का रिकॉर्ड तोड़ने से वंचित रह गए अज़हर अली.

पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन की बात की जाए तो अज़हर अली चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. मोहम्मद हनीफ़ के बाद इंज़माम उल हक़ 329 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि यूनुस खान 313 रन के साथ तीसरे स्थान पर.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अज़हर अली, पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम, मिसबाह उल हक, वेस्‍ट इंडीज क्रिेकेट टीम, हनीफ मोहम्‍मद, क्रिकेट, Azhar Ali, Hanif Mohammad, Misbah-ul-Haq, Pakistan, West Indies, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com