विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2015

भारत ने दिखा दिया कि वह किसी भी टीम को हरा सकता है : मोर्कल

नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल ने कहा कि भारत ने जिस तरह से एमसीजी पर उनकी टीम को हराया उससे मौजूदा चैंपियन ने दिखा दिया है कि वह विश्वकप में किसी भी टीम को हरा सकता है। राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे मोर्कल घरेलू सत्र में खेलने के बाद आजकल छुट्टियां मना रहे हैं। उन्होंने वह पूरा मैच देखा जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 130 रन से हराया।

आईपीएल में कई भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेल चुके मोर्कल ने कहा, हां, मैंने मैच देखा और उसका परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं था। निश्चित तौर पर वह दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छा दिन नहीं था। जब भारत का दिन हो तो वह किसी भी टीम को बुरी तरह हरा सकता है और एमसीजी पर यही हुआ लेकिन दक्षिण अफ्रीका वापसी करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, दक्षिण अफ्रीका, एल्बी मोर्कल, एमसीजी, IPL, Soth Africa, Melbourne Cricket Ground, Albie Morkel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com