विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2012

अकरम ने कहा, भारत के पास गंभीर, सहवाग को बदलने की योजना नहीं

अकरम ने कहा, भारत के पास गंभीर, सहवाग को बदलने की योजना नहीं
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने बुधवार को सवाल उठाया कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम के पास इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू शृंखला से पहले गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की सलामी जोड़ी को बदलने के लिए ‘बेंच स्ट्रैंथ’ है।

अकरम ने कहा, ‘‘मुझे संदेह है कि भारत के पास उन्हें बदलने के लिए कोई योजना है। राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के संन्यास के बाद मध्यक्रम में अनुभव की कमी है और मौजूदा हालात में शीर्ष क्रम में अनुभवी जोड़ी को हटाना शायद काफी बुद्धिमानी भरा नहीं हो।’’

पूर्व महान तेज गेंदबाज अकरम ने गंभीर और सहवाग की जोड़ी पर भरोसा जताया और कहा कि घरेलू हालात में दिल्ली की इस जोड़ी को अपनी खोई लय हासिल करने में मदद मिलेगी।

अकरम ने कहा, ‘‘नवंबर के मध्य से घरेलू सरजमीं पर भारत का लंबा कार्यक्रम है। वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी स्तरीय टीमों से खेलेंगे और उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान सर्दियों में दौरा करेगा। मुझे लगता है कि इससे वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियों खोई फार्म दोबारा हासिल करने के कई मौके मिलेंगे।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India, Australia, India Australia Cricket Series 2012, भारत, ऑस्ट्रेलिया, भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट शृंखला 2012, वसीम अक्रम, Wasim Akram