विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2014

इंग्लैंड को दो बार ऑल ऑउट नहीं कर सकता भारत : दिलीप वेंगसरकर

इंग्लैंड को दो बार ऑल ऑउट नहीं कर सकता भारत : दिलीप वेंगसरकर
फाइल फोटो
मुंबई:

भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर का कहना है कि भारतीय आक्रमण में उस तरह के पैनेपन की कमी है जिसकी टेस्ट में इंग्लैंड को दो बार ऑल ऑउट करने के लिए आवश्यकता है। अगले महीने शुरू होने वाली चुनौतीपूर्ण पांच टेस्ट मैचों की शृंखला में युवा भारतीय आक्रमण की अगुवाई इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार करेंगे।

मोहम्मद शमी, वरुण आरोन और आर अश्विन भारतीय आक्रमण में अन्य गेंदबाज हैं लेकिन वेंगसरकर उनके प्रभावी होने में थोड़े शंकित हैं।

उन्होंने कहा, 'भारत के लिए यह कठिन होगा। हमें ऐसे गेंदबाजों की जरूरत है जो उन्हें दो बार ऑउट कर सकें, लेकिन दुर्भाग्य से मुझे ऐसा कोई गेंदबाज नहीं दिखता क्योंकि हम चार गेंदबाजों के साथ खेलेंगे। चार गेंदबाजों में से आपके पास दो गेंदबाज ऐसे होने चाहिए जो मैच में आपको 10 विकेट दिला सकें। मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई करेगा।'

वेंगसरकर ने अपनी अकादमी की वेबसाइट लांच करने के बाद कहा, 'लेकिन आप क्रिकेट में नहीं जानते, इसमें कुछ भी हो सकता है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि भारत अच्छा करे। लेकिन इंग्लैंड की टीम अपनी सरजमीं पर बहुत अच्छी है। लंबे समय बाद हम पांच मैचों की शृंखला खेल रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि हम अच्छा करेंगे, हमारे लिए यही महत्वपूर्ण है।'

इंग्लैंड दौरा 26 जून से लिसेस्टर में तीन दिवसीय मैच से शुरू होगा। मेहमान टीम 1 से 3 जुलाई तक डर्बीशर के खिलाफ एक और तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद 9 जुलाई से ट्रेंट ब्रिज में शृंखला शुरू होगी। अन्य टेस्ट मैच लार्ड्स पर 17 से 21 जुलाई तक, साउथम्पटन के एगेस बाउल में 27 से 31 जुलाई तक, 7 से 11 अगस्त तक ओल्ट ट्रैफर्ड और ओवल में 15 से 19 अगस्त कि खेला जाएगा।

वेंगसरकर का मानना है कि टेस्ट शृंखला से पहले महज दो अभ्यास मैच खेलना ही हालात के अनुकूलित होने के लिए काफी नहीं है।

उन्होंने कहा, 'पहले दो टेस्ट मैच काफी कठिन होंगे क्योंकि खिलाड़ियों को वहां के हालात क्या होंगे और उन्हें अच्छी तैयारी करनी चाहिए। दो अ5यास मैच काफी कम हैं, उन्हें पहला टेस्ट शुरू होने से पहले कम से चार से पांच अ5यास मैच खेलने चाहिए थे।'

पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजित अगरकर भी इस मौके पर मौजूद थे। उन्होंने कहा, 'पांच टेस्ट आसान नहीं होंगे। लेकिन इंग्लैंड की टीम पुनर्निर्माण भी कर रही है, जो भारत के लिए अच्छी चीज होनी चाहिए। उनका गेंदबाजी आक्रमण भी जेम्स एंडरसन की मौजूदगी से संतुलित दिखता है। स्टुअर्ट ब्राड फिट हो सकते हैं और वहां के हालात में वे आमतौर पर अच्छी गेंदबाजी करते हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिलीप वेंगसरकर, भारत इंग्लैंड सीरीज, Dilip Vengsarkar, India England Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com