यह ख़बर 28 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच सकता है भारत

खास बातें

  • भारत को आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने का मौका मिल सकता है, अगर वे घरेलू सरजमीं पर आगामी टी-20 मैचों में इंग्लैंड को हरा दे और कुछ अन्य अंतरराष्ट्रीय परिणाम उनके हक में चले जाएं।
दुबई:

भारत को आईसीसी ट्वेंटी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने का मौका मिल सकता है, अगर वे घरेलू सरजमीं पर आगामी टी-20 मैचों में इंग्लैंड को हरा दे और साथ ही कुछ अन्य अंतरराष्ट्रीय परिणाम उनके हक में चले जाएं। इस साल के अंत तक करीब सात ट्वेंटी-20 मैचों के खेले जाने की पुष्टि हो गई है, जिसमें ज्यादातर शीर्ष रैंकिंग पर काबिज टीम होंगी।

आईसीसी के बयान के अनुसार अगर श्रीलंकाई टीम पालेकेले में हार जाती है, तो तालिका में शीर्ष में दो बार बदलाव हो सकता है। आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 के फाइनल में पहुंचने वाली श्रीलंकाई टीम आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप तालिका में नंबर एक रैंकिंग टीम के तौर पर शुरुआत करेगी, जबकि आईसीसी विश्व टी-20 सुपर आठ चरण में सुपर ओवर में दो मैच गंवाने वाली न्यूजीलैंड की टीम आठवें स्थान से शुरुआत करेगी।

श्रीलंका की एक जीत सुनिश्चित कर देगी कि वह टी-20 रैंकिंग में नंबर एक टीम के तौर पर वर्ष का समापन करेगा, लेकिन अगर वह हार जाता है, तो 2011 में पहली बार लॉन्च की गई आईसीसी चैंपियनशिप तालिका में आईसीसी विश्व टी-20 चैंपियन वेस्ट इंडीज उसका नंबर एक स्थान छीन सकता है। श्रीलंकाई टीम के न्यूजीलैंड से हारने से एंजेलो मैथ्यूज की टीम छह रेटिंग अंक गंवा देगी और डेरेन सैमी की टीम के साथ 121 रेटिंग अंक पर पहुंच जाएगी।

इसका मतलब है कि अगर वेस्टइंडीज की टीम 10 दिसंबर को ढाका में बांग्लादेश को हरा देती है, तो कैरेबियाई टीम अपने आईसीसी विश्व खिताब में नंबर एक रैंकिंग भी जोड़ देगी। इससे हालांकि शीर्ष क्रम में वह थोड़े समय तक ही रहेगी, क्योंकि भारतीय टीम अगर इंग्लैंड को 20 और 22 दिसंबर को क्रमश: पुणे और मुंबई में होने वाले ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हरा देगी, तो वह वेस्ट इंडीज को पछाड़ सकती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अगर भारत, इंग्लैंड को 2-0 से हरा देता है, तो महेंद्र सिंह धोनी की टीम को सात रेटिंग अंक मिलेंगे और टीम 127 रेटिंग अंक पर पहुंच जाएगी तथा वह वेस्ट इंडीज से पांच अंक ऊपर होगी। भारतीय टीम अगर 1-1 से बराबर रहती है, तो इस परिणाम से भारत और इंग्लैंड शृंखला से पहले के रेटिंग अंक बरकरार रखेंगे।