विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2012

भारत को 265 तक रोकना चाहेगा बांग्लादेश : नासिर

भारत को 265 तक रोकना चाहेगा बांग्लादेश : नासिर
मीरपुर: बांग्लादेश के आलराउंडर नासिर हुसैन भारत के खिलाफ 16 मार्च को होने वाले एशिया कप मैच के लिए बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि उनकी टीम अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी को 265 रन के अंदर रोकने की कोशिश करेगा।

नासिर ने कहा, ‘हम भारत के खिलाफ होने वाले अगले मैच के प्रति आश्वस्त है और इस मैच में अच्छे परिणाम के बारे में सोच रहे हैं यदि हम भारत को 260 या 265 रन के अंदर रोक देते हैं तो यह अच्छा मैच होगा। हम ऐसा कर सकते हैं।’

बांग्लादेश को पहले मैच में पाकिस्तान से 21 रन से हार झेलनी पड़ी। नासिर से जब सचिन तेंदुलकर के 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘एक अच्छी गेंद प्रत्येक के लिये अच्छी गेंद होती है चाहे तेंदुलकर उसे खेल रहा हो या नहीं।’ तेंदुलकर श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में सस्ते में आउट हो गये थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India, Bangladesh, Nasir, Cricket, भारत, बांग्लादेश, नासिर, क्रिकेट