विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2016

ICC टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर-2, अश्विन नंबर-1 ऑलराउंडर

ICC टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर-2, अश्विन नंबर-1 ऑलराउंडर
भारतीय आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (फाइल फोटो)
दुबई: भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम टेस्ट टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर चल रहा है, लेकिन तीसरे स्थान पर चल रहे पाकिस्तान के पास इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में उसे पीछे छोड़ने का मौका है। इस बीच भारत के रविचंद्रन अश्विन आलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर जबकि गेंदबाजी सूची में दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।

पाकिस्तान भारत से सिर्फ एक अंक पीछे हैं और अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज 2-1 या 3-1 से जीत लेता है तो भारत को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। भारत के 112 जबकि पाकिस्तान के 111 अंक हैं।

भारत, पाकिस्तान और चौथे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के बीच काफी कम अंकों का अंतर है, जिससे मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज से पहले कई रोचक परिदृश्य बन रहे हैं। पाकिस्तान 2-1 या 3-1 के अंतर से जीत दर्ज करता है, तो टीम दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। साल 2003 में आधिकारिक रैंकिंग शुरू होने के बाद पाकिस्तान सिर्फ एक बार इस स्थान पर काबिज रहा है।

टॉप पर भी पहुंच सकती है पाकिस्तानी टीम, लेकिन...
पाकिस्तान के पास शीर्ष स्थान से ऑस्ट्रेलिया को हटाने का भी मौका होगा, लेकिन इसके लिए उसे 3-0 या इससे बेहतर अंतर से जीत दर्ज करनी पड़ेगी। इंग्लैंड, पाकिस्तान से अभी तीन अंक पीछे हैं, और अगर टीम 2-1 या 1-0 से जीत दर्ज करती है तो विरोधी टीम को पछाड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। ऐसे में इंग्लैंड 110 जबकि पाकिस्तान के 107 अंक हो जाएंगे।

इंग्लैंड अगर 2-0 या 3-1 से जीत दर्ज करता है, तो उसके भारत के बराबर 112 अंक हो जाएंगे। भारत को भी चार टेस्ट की सीरीज में वेस्टइंडीज का सामना करना है, जिसका समापन इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज के एक हफ्ते बाद होगा। इंग्लैंड अगर घरेलू हालात का फायदा उठाते हुए 3-0 से जीत दर्ज करता है तो दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा, जबकि सभी मैच जीतने पर उसके 114 अंक हो जाएंगे।

जो रूट बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर
इंग्लैंड के जो रूट चौथे स्थान के साथ सीरीज की शुरुआत दोनों टीमों के बीच शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज के रूप में करेंगे। उनके अलावा कप्तान एलिस्टेयर कुक (12) और फार्म में चल रहे जानी बेयरस्टा (18) भी शीर्ष 20 में शामिल हैं।

पाकिस्तान के शीर्ष पांच बल्लेबाज शीर्ष 20 में शामिल हैं, जबकि मोहम्मद हफीज 22वें स्थान पर हैं। यूनिस खान पांचवें स्थान के साथ टीम के शीर्ष बल्लेबाज हैं। कप्तान मिसबाह उल हक (10), असद शाफिक (13), सरफराज अहमद (19) और अजहर अली (20) भी शामिल 20 में शामिल है।

नंबर-1 गेंदबाज बन जाएंगे अश्विन
गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन का खिसकना तय है, क्योंकि वह कंधे की चोट के कारण लार्डस टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। अगर कोई खिलाड़ी अपनी टीम की ओर से किसी टेस्ट में नहीं खेलता है तो उसके एक प्रतिशत अंक कट जाते हैं। ऐसे में एंडरसन अश्विन से पीछे दूसरे स्थान पर खिसक जाएंगे। अश्विन के अभी एंडरसन से छह अंक कम हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com