रवींद्र जडेजा और रीवा की शादी 17 अप्रैल 2016 को हुई थी....(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के लिए भारत-श्रीलंका मैच से पहले सबसे बड़ी खुशखबरी मिली. बुधवार देर रात वह पिता बन गए. रवींद्र जडेजा और रीवा की शादी 17 अप्रैल 2016 को हुई थी. बुधवार रात राजकोट के स्टर्लिंग हॉस्पिटल में उन्होंने बेटी को जन्म दिया. जडेजा फिलहाल इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ हैं. अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो जडेजा के लिए यह दोहरी खुशी होगी. वैसे साथी खिलाड़ी जडेजा को जीत का तोहफा देने की पूरी कोशिश करेंगे.
जडेजा को टीम के साथ खिलाड़ियों से ट्विटर पर बधाईयां भी मिल रही हैं. रैना ने लिखा, "रीवा और जडेजा को बधाई! पितृत्व की अद्भुत दुनिया में स्वागत है. भविष्य के लिए शुभकामनाएं!
रवींद्र जड़ेजा के पिता बनने की खबर को सोशल मीडिया ने हाथोंहाथ लिया. ट्विटर पर Jadeja Congratulations हैश टैग ट्रेंड करता रहा. एक यूजर ने लिखा, सुना है कि जडेजा पिता बन गए हैं. मिस्टर जडेजा और मिसेज जडेजा को बधाई! सर जडेजा अब डैड जडेजा बन गए हैं.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम आज चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका का सामना कर रही है. पिछले मैच में जडेजा ने बॉलिंग से शानदार प्रदर्शन किया था. रवींद्र जडेजा 130 वनडे मैचों में 4.88 की इकॉनमी के साथ 153 विकेट अपने नाम किए है. उन्होंने 10 अर्धशतक भी बनाए हैं.
जडेजा को टीम के साथ खिलाड़ियों से ट्विटर पर बधाईयां भी मिल रही हैं. रैना ने लिखा, "रीवा और जडेजा को बधाई! पितृत्व की अद्भुत दुनिया में स्वागत है. भविष्य के लिए शुभकामनाएं!
Congratulations Riva & @imjadeja! Welcome to an amazing world of parenthood. Wishing you a blissful future with your little bundle of joy!
— Suresh Raina (@ImRaina) June 8, 2017
रवींद्र जड़ेजा के पिता बनने की खबर को सोशल मीडिया ने हाथोंहाथ लिया. ट्विटर पर Jadeja Congratulations हैश टैग ट्रेंड करता रहा. एक यूजर ने लिखा, सुना है कि जडेजा पिता बन गए हैं. मिस्टर जडेजा और मिसेज जडेजा को बधाई! सर जडेजा अब डैड जडेजा बन गए हैं.
Heard dat @imjadeja is a Dad now
— Chennarapu Ranjith (@ranjith_jithu) June 8, 2017
Hearty congratulations to Mr & Mrs. Jadeja
Sir Jadeja is Dad Jadeja now#CT17 #INDvSL
गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम आज चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका का सामना कर रही है. पिछले मैच में जडेजा ने बॉलिंग से शानदार प्रदर्शन किया था. रवींद्र जडेजा 130 वनडे मैचों में 4.88 की इकॉनमी के साथ 153 विकेट अपने नाम किए है. उन्होंने 10 अर्धशतक भी बनाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं