
इंग्लैंड लायंस ने चार दिवसीय गैर आधिकारिक टेस्ट में इंडिया 'ए' टीम को आसानी से हरा दिया है. काउंटी ग्राउंड में खेले गए चार दिवसीय इस मैच के अंतिम दिन गुरुवार को इंडिया 'ए' को 253 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड लायंस ने चौथी पारी में इंडिया 'ए' को जीत के लिए 421 रनों का असंभव सा लक्ष्य दिया था लेकिन बल्लेबाजों ने संघर्ष करने का जज्बा भी नहीं दिखाया. इंडिया 'ए' की टीम दूसरी पारी में 44 ओवरों में 167 रनों के साधारण से स्कोर पर ढेर हो गई. दोनों ही पारियों में इंडिया 'ए' के बल्लेबाजों का कमजोर प्रदर्शन इस हार का कारण बना.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में लाल गेंद से विपक्षी बल्लेबाजों को छकाने को तैयार अश्विन
इंडिया 'ए' ने चौथे दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान 11 रनों के साथ की.चार रन बाद ही नाइट वॉचमैन शहबाज नदीम (10) के रूप में उसने अपना चौथा विकेट खो दिया. कप्तान करुण नायर (13) ने अंजिक्य रहाणे (48) के साथ मिलकर टीम को बचाने की कोशिश की , लेकिन 54 के कुल स्कोर पर नायर को क्रिस वोक्स का शिकार बनाना पड़ा. यहां से रहाणे को ऋषभ पंत (61) का साथ मिला और दोनों ने मिलकर स्कोर को 108 तक पहुंचा दिया. यहां रहाणे पेवेलियन लौट लिए. रहाणे के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी आउट हो गए और टीम की मैच बचाने की रही-सही उम्मीद भी धराशायी हो गई. पंत ने अपनी पारी में 71 गेंदों का सामना किया और सात चौकों के अलावा दो छक्के लगाए. अंत में जयंत यादव ने 21 रनों की पारी खेल मैच ड्रॉ कराने की भरसक कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए.
वीडियो: पुजारा बोले, कोहली और धोनी में जीत की भूख है कॉमन
इंग्लैंड ने एलिस्टर कुक (180), निक गबिंस (73) और डेविड मलान (74) की बेहतरीन पारियों के दम पर अपनी पहली पारी में 423 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जबाव में इंडिया ए ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाए थे. इंग्लैंड लायंस ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट के नुकसान पर 194 रनों पर घोषित कर इंडिया ए को मजबूत लक्ष्य दिया था.(इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं