प्रिटोरिया:
स्टार बल्लेबाज शिखर धवन, सुरेश रैना और रोहित शर्मा को आराम देने का फैसला भारत ‘ए’ को भारी पड़ गया क्योंकि मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ की 341 रन की पहली पारी के जवाब में दूसरे और अंतिम ‘टेस्ट’ मैच के दूसरे दिन स्टंप तक 145 रन पर छह विकेट खोकर मुश्किल में है।
अम्बाती रायुडू 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं जबकि परवेज रसूल ने अभी खाता नहीं खोला है। मेहमान टीम को फालो आन से बचने के लिए 192 रन तक पहुंचना होगा जिसके लिए उसे अब भी 47 रन की दरकार है।
भारत ने पांच विकेट 50 रन के अंदर खो दिए जबकि टीम एक समय 95 रन पर एक विकेट गंवाकर अच्छी स्थिति में थी।
कप्तान चेतेश्वर पुजारा अपनी 54 रन की पारी के दौरान बहुत अच्छी स्थिति में दिख रहे थे लेकिन चाय के विश्राम से ठीक पहले बाएं हाथ के स्पिनर बेरान हैंड्रिक्स ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। अंतिम सत्र पूरी तरह से मेजबान टीम के नाम रहा।
टीम प्रबंधन को पिछले मैच में शतक जड़ने वाले रोहित और रैना तथा फार्म में चल रहे धवन को आराम देने का खामियाजा भुगतना पड़ा।
दिनेश कार्तिक (09), स्टुअर्ट बिन्नी (00), मुरली विजय (04), अंजिक्या रहाणे (36 रन, पांच चौके) और रिद्धिमान साहा (14) जल्दी जल्दी पवेलियन लौट गए।
इससे पहले पुजारा ने 97 गेंद खेली और पांच चौके लगाए तथा रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की।
अम्बाती रायुडू 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं जबकि परवेज रसूल ने अभी खाता नहीं खोला है। मेहमान टीम को फालो आन से बचने के लिए 192 रन तक पहुंचना होगा जिसके लिए उसे अब भी 47 रन की दरकार है।
भारत ने पांच विकेट 50 रन के अंदर खो दिए जबकि टीम एक समय 95 रन पर एक विकेट गंवाकर अच्छी स्थिति में थी।
कप्तान चेतेश्वर पुजारा अपनी 54 रन की पारी के दौरान बहुत अच्छी स्थिति में दिख रहे थे लेकिन चाय के विश्राम से ठीक पहले बाएं हाथ के स्पिनर बेरान हैंड्रिक्स ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। अंतिम सत्र पूरी तरह से मेजबान टीम के नाम रहा।
टीम प्रबंधन को पिछले मैच में शतक जड़ने वाले रोहित और रैना तथा फार्म में चल रहे धवन को आराम देने का खामियाजा भुगतना पड़ा।
दिनेश कार्तिक (09), स्टुअर्ट बिन्नी (00), मुरली विजय (04), अंजिक्या रहाणे (36 रन, पांच चौके) और रिद्धिमान साहा (14) जल्दी जल्दी पवेलियन लौट गए।
इससे पहले पुजारा ने 97 गेंद खेली और पांच चौके लगाए तथा रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं