विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2019

भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका A को 69 रन से हराया, और भारत को मिले दो पॉजेटिव

भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका A को 69 रन से हराया, और भारत को मिले दो पॉजेटिव
युजवेंद्र चहल ने पांच विकेट चटकाए
तिरुवनंतपुरम:

इंडिया-ए ने वीरवार को को यहां खेले गए पहले अनाधिकारिक वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका-ए को 69 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. मैदान गीला होने के कारण मैच को 47-47 ओवरों का कर दिया गया था. भारत ए ने पहले बैटिंग करते हुए 47 ओवरों में 6 विकेट पर 327 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ए टीम 45 ओवरों में 258 रन बनाकर आउट हो गई. उसकी तरफ से आरआर हेंड्रिक्स ने 110 रन जरूर बनाए, लेकिन यह उसके काम नहीं आए. कुल मिलाकर भारत ने इस जीत से दो ऐसे बड़े पॉजेटिव बातें हासिल कीं, जो सीनियर टीम इंडिया के लिए भी आगे काम आ सकती हैं,

इंडिया-ए ने एक समय 206 रन के स्कोर तक अपने छह विकेट गंवा दिए थे. और जिनसे उम्मीद थीं और जिनकी चर्चा हो रही थी, उनमें से कोई नहीं चला. शुबमन गिल ने 46 रन बनाए, तो कप्तान मनीष पांडे 39 रन ही बना सके. क्रुणाल पंड्या ने तो 14 रन के लिए 25 गेंद खेल डालीं. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका ए को चौंकाते का काम किय शिवम दुबे और अक्षर पटेल ने. 

यह भी पढ़ें:  IND vs WI 2nd Test: टीम इंडिया की नजरें विंडीज के सफाए पर, दूसरा टेस्ट कल से

दुबे और पटेल ने सातवें विकेट के लिए 121 रनों की अविजित साझेदारी करके इंडिया-ए को छह विकेट पर 327 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया. दुबे ने 60 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्कों से नाबाद 79 और जबकि पटेल ने 36 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों से नाबाद 60 रन बनाए. इन दोनों ने ही दिखाया कि इन्होंने अपनी बल्लेबाजी में खासा सुधार किया है. और इनकी बल्लेबाजी की गूंज निश्चित ही सीनियर सेलेक्टरों तक जरूर पहुंचेगी. 

यह भी पढ़ें:  दूसरे टेस्ट में इशांत शर्मा तोड़ सकते हैं कपिल देव का यह रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका-ए की ओर से ब्यूरेन हेंड्रिक्स और जोर्न फोर्तुन ने दो-दो जबकि एनरिक नॉर्जे तथा जूनियर डाला ने एक-एक विकेट लिया. इंडिया-ए से मिले 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका-ए टीम 45 ओवर में 258 रन पर ऑलआउट हो गई। मेहमान टीम के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 108 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 110 रन की पारी खेली. हालांकि वह इस शतक के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके.  उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 58 और खाया जोंडो ने 30 रन का योगदान दिया. 

VIDEO:  धोनी के संन्यास की खबरों पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए. 

इंडिया-ए की ओर से चहल के पांच विकेटों के अलावा दीपक चाहर, खलील अहमद, क्रुणाल पांड्या ने एक-एक जबकि अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए. पटेल को उनकी अर्धशतकीय पारी और दो विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com