विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2024

Ind vs Zim: ये 4 खिलाड़ी खूब चमके जिंबाब्वे में, श्रीलंका दौरे के लिए इनकी अनदेखी बहुत ही मुश्किल

Sri Lanka vs India: जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज जीत के बाद अब श्रीलंका दौरे के लिए कभी भी भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है

Ind vs Zim: ये 4 खिलाड़ी खूब चमके जिंबाब्वे में, श्रीलंका दौरे के लिए इनकी अनदेखी बहुत ही मुश्किल
शुभमन गिल की कप्तानी में यंगिस्तान ने जिंबाब्वे को 4-1 से मात दी
नई दिल्ली:

जैसी उम्मीद थी, लगभग उसी परिणाम के साथ जिंबाब्वे सीरीज भारत ने जीत ली. फैंस 5-0 से सफाए की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन यह टी20 है. यहां कुछ भी हो सकता है. बहरहाल, टी20 विश्व कप खिताबी जीत के बाद सीनियरों को दिए ब्रेक के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था. इन्होंने दौरे का अच्छा फायदा उठाया और अब जब श्रीलंका (SL vs IND) दौरे के लिए सेलेक्टर्स कभी भी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकते हैं, तो यहां चार ऐसे  खिलाड़ी हैं, जिनकी अनदेखी करना बहुत ही मुश्किल होगा. चलिए इनके बारे में जान लीजिए. 

1. अभिषेक शर्मा

भले ही लेफ्टी अभिषेक शर्मा रन बनाने के मामले में कुछ बल्लेबाजों से पिछड़ गए हों, लेकिन इस लेफ्टी बल्लेबाज ने दिखा दिया वह टीम के लिए क्या कर सकते हैं. अभिषेक ने पांच मैचों की चार पारियं में 31.00 के औसत से 124 ही रन बनाए, लेकिन जो तूफानी और सीरीज का इकलौता शतक उन्होंने जड़ा, वह फैंस और सेलेक्टरों के मन में जरूर घर कर गया होगा. साथ ही, दोनों टीमों में अभिषेक का सबसे ज्यादा स्ट्राइक-रेट (174.64) होना यह बताने के लिए काफी है कि दिन विशेष और भविष्य में वह भारत के लिए कितने ज्यादा जरूरी हैं. ऐसे में श्रीलंका दौरे के लिए घोषित होने वाली टीम से अभिषेक को दूर रखना बहुत ही मुश्किल होगा. 

2.ऋतुराज गायकवाड़

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का श्रीलंका दौरे के लिए बतौर ओपनर चयन होना पक्का है. गायकवाड़ भी ज्यादातर समय ओपनर ही खेलते रहे हैं, लेकिन वह नंबर तीन बल्लेबाज की भूमिका भी निभाने में समर्थ हैं और उनकी क्षमता, अनुभव, अभी तक के योगदान, सीरीज में प्रदर्शन और  भविष्य के लिहाज से गायकवाड़ की भी श्रीलंका दौरे के लिए अनदेखी मुश्किल है. गायकवाड़ ने जिंबाब्वे के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में चार मैचों की तीन पारियों में 66.50 के औसत, एक अर्द्धशतक से 133 रन बनाए 

3. मुकेश कुमार

बिहार के मीडियम पेसर मुकेश कुमार एक और प्रभावी प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे, जिनकी अनदेखी करना मुश्किल होगा. खासकर यह देखते हुए कि मोहम्मद शमी अभी भी टीम में लौटने की स्थिति में नहीं है. मुकेश कुमार जिंबाब्वे के खिलाफ खेले तीन मैचों के 10.1 ओवरों में 8 विकेट चटककार सबसे सफल बॉलर रहे. उन्होंने मैच में चार विकेट भी लिए, जो उन्होंने आखिरी और पांचवें मैच में चटकाए.

4. वॉशिंगटन सुंदर

क्या सुंदर वापसी की है वॉशिंगटन ने. विश्व कप टीम चयन से काफी पहले चोटिल चल रहे सुंदर ने अपनी जगह गंवा दी थी, लेकिन जिंबाब्वे दौरे ने फिर से उन्हें एक लाइफ दी है. दौरे को खूब भुनाया है वॉशिंगटन ने. जहां वह मुकेश कुमार जितने ही 8 विकेट लेकर विकेटों के मामले में संयुक्त रूप से दोनों टीमों में सबसे सफल बॉलर रहे, तो दो बार उनकी बैटिंग भी आई. इसमें उन्होंने 27 के औससत से 28 रन बनाकर दिखाया कि वह सेलेक्टरों को श्रीलंका दौरे के लिए टीम चयन के समय अच्छा-खासा सिरदर्द देंगे. कुल मिलाकर कहा जा सकता है  कि सेलेक्टर नए हेड कोच गौतम गंभीर को एक मजबूत टीम देंगे. टीम के ऐलान से पहले उनके साथ भी चर्चा की जाएगी. 

कुछ ऐसी हो सकती है श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा/ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिमव दुबे, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार,क मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com