भारत (India) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के बीच जारी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला आगामी शुक्रवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो उसकी चाहत होगी वह इस मुकाबले में भी विपक्षी टीम को शिकस्त देकर तीन मैचों की इस श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम करे. कल के मुकाबले में अगर रोहित सेना विंडीज टीम को मात देकर श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम करने में कामयाब रहती है तो उनके नाम एक खास उपलब्धी भी दर्ज हो जाएगी.
दरअसल देश के लिए एकदिवसीय श्रृंखला में अबतक कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, एमएस धोनी, गौतम गंभीर, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने व्हाइटवॉश करने का कारनामा किया है. वहीं कल के मुकाबले में अगर टीम इंडिया विपक्षी टीम को शिकस्त देने में कामयाब हो जाती है तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम भी इस खास लिस्ट में शामिल हो जाएगा.
दिग्गज पूर्व खिलाड़ी के बयान से मच सकता है हड़कंप, कहा- राजनीति के शिकार हुए रिद्धिमान साहा
बता दें भारतीय टीम ने पिछली बार साल 2017 में श्रीलंका दौरे पर श्रीलंकाई टीम का सूपड़ा साफ किया था. इस दौरान टीम इंडिया की अगुवाई विराट कोहली कर रहे थे. श्रीलंका दौरे पर दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे श्रृंखला खेली गई थी. जिसमें भारतीय टीम ने सभी मुकाबले अपने नाम किए थे.
इसके अलावा घरेलू जमीं पर टीम इंडिया को पिछली बार कोहली की ही अगुवाई में साल 2014/15 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में पूर्ण जीत मिली थी. इस दौरान भी दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे श्रृंखला खेली गई थी. जिसमें भारतीय टीम ने विपक्षी के खिलाफ सभी मुकाबले अपने नाम किए थे.
यश धुल ने टारगेट किया सेट, इतने महीने में करेंगे टीम इंडिया में एंट्री
इसके अलावा कल के मुकाबले में अगर भारतीय टीम वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने में कामयाब रहती है तो उसकी वनडे प्रारूप में यह 12वीं व्हाइटवॉश सीरीज रहेगी. बता दें वनडे प्रारूप में सर्वाधिक व्हाइटवॉश करने का कारनामा पड़ोसी देश पाकिस्तान के नाम दर्ज है. पड़ोसी देश ने वनडे प्रारूप में 20 बार विपक्षी टीम को व्हाइटवॉश किया है.
मोहम्मद सिराज को लोगों ने क्यों कहा था, जाओ जाकर ऑटो चलाओ!
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं