हाल ही में देश के 37 वर्षीय अनुभवी विकेटकीपर खिलाड़ी रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने आगामी रणजी टूर्नामेंट में न खेलने के अपने फैसले से सबको विस्मित कर दिया है. दरअसल अनुभवी खिलाड़ी के आगामी मुकाबले में न खेलने के पीछे की भी एक बड़ी वजह है. खबरों की माने तो भारतीय टीम के नये प्रबंधन ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को बता दिया है कि मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में शुमार 37 वर्षीय साहा उनके भविष्य की योजना में शामिल नहीं है और चार मार्च से मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ शुरु होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए उनका चयन नहीं होगा.
खबरों की माने तो 24 वर्षीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत टीम प्रबंधन की पहली पसंद हैं. वहीं चयनकर्ता आंध्र प्रदेश के 28 वर्षीय विकेटकीपर कोना श्रीकर भरत (Kona Srikar Bharat) को भविष्य के लिए तैयार करना चाहते हैं.
यश धुल ने टारगेट किया सेट, इतने महीने में करेंगे टीम इंडिया में एंट्री
साहा के आगामी योजनाओं से बाहर किए जानें की खबर के बीच देश के पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी सैयद किरमानी (Syed Kirmani) ने अपना विचार साझा किया है. देश के लिए 88 टेस्ट और 49 वनडे मुकाबले खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ी ने साहा के बारे में बात करते हुए कहा है कि यह खिलाड़ी राजनीति का शिकार हुआ है.
किरमानी ने हुए कहा, इसमें कोई शक नहीं कि वह एक बेहतरीन विकेटकीपर खिलाड़ी हैं. पंत को उनकी आक्रमकता की वजह से प्रयाप्त मौके मिल रहे हैं. साहा 37 साल की उम्र में भी बेहतरीन विकेटकीपर हैं. उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. उनसे पहले दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था.
ESPNcricinfo Awards 2021: पंत ने जीता 'टेस्ट बैटिंग अवार्ड', विलियमसन 'कैप्टन ऑफ द ईयर'
इसके अलावा उन्होंने कहा, आपने देश के लिए बेहतरीन काम किया और कभी किसी के सामने नहीं झुके, जो प्रशंसा के योग्य है. आपको टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया क्योंकि आप किसी विशेष समूह से संबंधित नहीं थे. आप राजनीति के शिकार हुए हैं. मैं और दुनिया आपको एक बेहतरीन विकेटकीपर के रूप में याद रखेगी.
मोहम्मद सिराज को लोगों ने क्यों कहा था, जाओ जाकर ऑटो चलाओ!
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं