विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2022

IND vs WI ODI: पठान ने टीम इंडिया के नए ऑलराउंडर दीपक हूडा की तुलना की इस चीज से

अमूमन छोटी टीमों से जुड़ने वाले बाहरी खिलाड़ी को मैच शुल्क के अलावा अतिरिक्त भुगतान भी किया जाता है लेकिन हुड्डा के लिये पैसा महत्वपूर्ण नहीं था और इसलिए उन्होंने कभी राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के अधिकारियों से इस बारे में बात नहीं की.

IND vs WI ODI: पठान ने टीम इंडिया के नए ऑलराउंडर दीपक हूडा की तुलना की इस चीज से
IND vs WI ODI: विंडीज सीरीज में दीपक हूडा पर सभी की नजरें रहेंगी
नयी दिल्ली:

IND vs WI ODI: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ऑलराउंडर दीपक हुड्डा के क्रिकेट के प्रति जुनून की तुलना ‘कैंडी स्टोर' में खड़े बच्चे से करते हैं. वह केवल क्रिकेट के मैदान पर खेल का भरपूर आनंद लेना चाहते हैं. भारत के पूर्व ऑलराउंडर पठान ने कहा, ‘वह क्रिकेट खेलने का भरपूर आनंद लेता है.'हुड्डा के लिये वर्ष 2021 घटनाप्रधान रहा. कप्तान क्रुणाल पंड्या के साथ झड़प के बाद उन्होंने बड़ौदा की टीम छोड़ दी थी, लेकिन उन्हें जिस भी टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला उसमें उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया. अब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के लिए पहली बार भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: 'मुझे समझ नहीं आते रवि शास्त्री 2.O, मैं किसी का अपमान नहीं करना चाहता'

इस बल्लेबाजी ऑलराउंडर को 2017 में भारत की टी20 टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. भारत अब मध्यक्रम में बल्लेबाजी ऑलराउंडर की तलाश में है और ऐसे में इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को अगले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिल सकता है. हुड्डा के लिये पिछले 12 महीने उतार चढ़ाव वाले रहे, लेकिन उन्होंने अपने करियर के बुरे दौर से उबरने के लिये गजब की मानसिक मजबूती दिखायी. क्रुणाल के साथ बहस के बाद बड़ौदा टीम के होटल से बाहर निकलने के छह महीने बाद हुड्डा 2021-22 सत्र से पहले एक पेशेवर के तौर पर राजस्थान से जुड़े.

अमूमन छोटी टीमों से जुड़ने वाले बाहरी खिलाड़ी को मैच शुल्क के अलावा अतिरिक्त भुगतान भी किया जाता है लेकिन हुड्डा के लिये पैसा महत्वपूर्ण नहीं था और इसलिए उन्होंने कभी राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के अधिकारियों से इस बारे में बात नहीं की.वह खेल के मैदान पर लौटने के लिये बेताब थे और राजस्थान को भी उनके जैसे अच्छे खिलाड़ी की जरूरत थी. ऐसे में यह दोनों पक्षों के लिये यह फायदे की बात थी. आरसीए के सचिव महेंदर शर्मा ने कहा, ‘वह केवल खेलना चाहता था. उसने कभी पैसे की बात नहीं की जैसा कि पेशेवर खिलाड़ी अमूमन करते हैं. हम जानते थे कि वह किन परिस्थितियों से गुजरे हैं. यह दोनों पक्षों के लिये फायदे का सौदा था. हमें उसके जैसे बल्लेबाजी ऑलराउंडर की जरूरत थी जो स्थानीय खिलाड़ियों का भी मार्गदर्शन कर सके.'

यह भी पढ़ें:  चेन्नई पहुंचे एमएस धोनी, सोशल मीडिया पर आई फैंस की खास प्रतिक्रियाएं

उन्होंने कहा, ‘हमें खुशी है कि उसने हमारी तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया जिससे उसे भारतीय टीम में चुना गया.' हुड्डा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर थे. यह राजस्थान की तरफ से उनका पहला टूर्नामेंट था जिसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी के लिये उन्हें कप्तान बनाया गया जहां उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ शतक जमाया. हुड्डा के लिये मार्गदर्शक रहे इरफान पठान ने कहा, ‘यह सच्ची कहानी है. बहुत सी टीमें उसे चाहती थीं। उसे पैसे की परवाह नहीं थी. वह सिर्फ मैदान पर उतरकर खेलना चाहता था और वह इसी तरह का इंसान है. जब क्रिकेट खेलने की बात आती है तो वह कैंडी स्टोर में खड़े एक बच्चे की तरह है. वह क्रिकेट को बेइंतहा चाहता है.'

VIDEO: First Class Cricket और Test Match Cricket में क्या अंतर होता है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com