विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2016

IND Vs WI : बारिश ने फेरा टीम इंडिया की नंबर 1 रैंकिंग पर पानी, तीसरे दिन का खेल भी धुला

IND Vs WI : बारिश ने फेरा टीम इंडिया की नंबर 1 रैंकिंग पर पानी, तीसरे दिन का खेल भी धुला
मैच में तीन दिन के दौरान अब तक सिर्फ 22 ओवर का खेल हो पाया है
पोर्ट ऑफ स्पेन: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बारिश और मैदान गीला होने के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. अंपायरों ने मैदान को खेलने के लिए अनुपयुक्त पाया, जिसके बाद दिन का खेल रद्द कर दिया गया.

मैच में तीन दिन के दौरान अब तक सिर्फ 22 ओवर का खेल हो पाया है, जिसमें वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 62 रन बनाए. शुक्रवार को भी बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी.

भारत ने पहले दिन लियोन जॉनसन (09) और डेरेन ब्रावो (10) को पवेलियन भेजा था, जिसके बाद बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. क्रेग ब्रेथवेट 32 जबकि मार्लन सैमुअल्स चार रन बनाकर खेल रहे थे.

इस तरह यह मैच ड्रा की ओर बढ़ रहा है, जिससे भारतीय टीम अपनी शीर्ष टेस्ट रैंकिंग गंवा देगी और दूसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान पहली बार दुनिया की नंबर एक टीम बन जाएगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, पोर्ट ऑफ स्पेन, भारत बनाम वेस्ट इंडीज, टेस्ट क्रिकेट, Cricket, Port Of Spain, INDvsWI, Test Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com