IND vs WI: पहले वनडे में भले ही विराट कोहली (Virat Kohli) बल्ले से कोई कमाल नहीं कर पाए लेकिन मैच के दौरान उन्होंने कुछ ऐसे जेस्चर किए जिसने फैन्स का दिल जीत लिया. भले ही कोहली अब कप्तान नहीं है लेकिन पहले वनडे में उन्होंने लीडरशिप का भी परिचय देखकर यह दिखा दिया कि वो पहले से और बेहतर होकर टीम के लिए परफॉर्मेंस करेंगे. दरअसल मैच के दौरान जब वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर बल्लेबाजी करने आए तो विराट ने कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा अब हो रही है. हुआ ये कि जैसे ही होल्डर क्रीज पर आए वैसे ही कोहली खुद हेलमेट लेकर शॉट लेग पर जाकर फील्डिंग करने लगे. कोहली ने ऐसा कर युवा क्रिकेटरों को एक सीख दी है.
बाबर आजम के कैच ने लूट ली महफिल, देखकर आंखे खुली की खुली रह जाएगी- Video
बता दें कि उस समय चहल हैट्रिक विकेट लेने के करीब था. क्योंकि इससे पहले उन्होंने लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट ले लिए थे. दरअसल शॉट लेग पर ज्यादातर युवा क्रिकेटर ही खड़े होते हैं लेकिन विराट ने अपना बड़ा दिल दिखाते हुए खुद जाकर शॉट लेग पर खड़े हो गए. कोहली के इस जेस्चर नेफैन्स का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर फैन्स इसके बारे में खूब बातें कर रहे हैं.
Virat Kohli is standing at forward short leg pic.twitter.com/3PScNtJyrq
— SHOUNAK???????? (@Shounak_72_) February 6, 2022
इस जेस्चर के अलावा कोहली ने मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को गलती करने से भी बचाया था. जब वेस्टइंडीज की पारी के 22वें ओर में बल्लेबाज ब्रुक्स (Shamarh Brooks) चहल की गेंद पर पंत के द्वारा कैच क लिए गए थे तो रोहित ने डीआरएस लेने में देरी की थी. लेकिन कोहली ने रोहित को सलाह देते हुए डीआरएस लेने के लिए कहा था. जिसके बाद ब्रुक्स आउट करार दिए गए थे.
— Bleh (@rishabh2209420) February 6, 2022
वहीं, चहल ने जब पोलार्ड को बोल्ड किया तो कोहली ने ही स्पिनर को खुलकर गेंद करने किए कहा था. स्टंप माइक पर कोहली की कई बातें सामने आई, जिसे सुनकर फैन्स काफी खुश हैं तो वहीं कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर भी भारतीय पूर्व कप्तान के इस जेस्चर को देखकर काफी तारीफ करते दिखे थे.
EXCLUSIVE: सबका सपना टीम इंडिया के लिए खेलना': U-19 चैंपियन कप्तान यश ढुल से NDTV की ख़ास बातचीत
Only kohli can do this
— Adv jitendra (@jitendratyagi01) February 7, 2022
Virat Kohli at forward short leg on the hat-trick ball of Yuzi Chahal. This man is winning heart daily after the unfortunate captaincy saga
— Daya sagar (@DayaSagar95) February 6, 2022
(Pic is symbolic only)#INDvWI pic.twitter.com/R5Y3kSJ0fQ
Show me team player like @imVkohli anytime you won't see anyone! Guy can do anything now for Hattrick just standing as short leg! Proper team player #INDvsWI
— crazyvirat18 (@crazyvirat18) February 6, 2022
पहले वनडे की बात करें तो भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया. भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हैं.सीरीज का दूसरा वनडे मैच बुधवार को खेला जाएगा.
Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं