IND vs SL: मोहाली में कोहली अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट (Virat Kohli 100th test) मैच खेल रहे हैं. इस टेस्ट मैच के दौरान भारत की पारी के बाद जब भारतीय टीम फील्डिंग करने उतरी तो साथी खिलाड़ियों ने खड़े होकर अपने पूर्व कप्तान को गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of honour) दिया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. फैन्स को टीम इंडिया के खिलाडि़यों का यह जेस्चर खूब पसंद आ रहा है. अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जेस्चर दिल जीत रहा है.
कोहली को साथी खिलाड़ियों से मिला 'गार्ड ऑफ ऑनर, यूं रिएक्ट करते दिखे पू्र्व कप्तान- Video
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी मैदान पर फील्डिंग का अभ्यास कर रहे हैं और उसी दौरान कोहली भी मैदान पर प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित उनके पास आते हैं और उन्हें वापस बाउंड्री लाइन के बाहर जाने को कहते हैं.
जिसके बाद कोहली बाउंड्री लाइन के पार चले जाते हैं. फिर रोहित अपने साथी खिलाड़ियों को कतार में खड़े रहने का आदेश देते हैं. इसके बाद कोहली बाउंड्री लाइन को पार करते हुए मैदान के अंदर प्रवेश करते हैं. फिर साथी खिलाड़ी हाथ खड़ा करके कोहली को गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of honour) देते हैं. IND vs SL: 'रॉकस्टार' जडेजा दोहरा शतक से चूके, रोहित ने अचानक कर दी पारी की घोषणा, फैन्स हैरान
Rohit on Virat's
— Dr.Thota Ramarjun (@ramarjunfollows) March 5, 2022
Bonding @ImRo45 @imVkohli pic.twitter.com/zgDGKPiUX2
The '????????????????????????????' bond is always special! #OneFamily #INDvSL @ImRo45 @imVkohli pic.twitter.com/tLhl5VvpRB
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 5, 2022
IND vs SL: सर जडेजा 'झुकेगा नहीं', तोड़ दिया महान कपिल देव का रिकॉर्ड, भारत के लिए रचा इतिहास
विराट के लिए रोहित शर्मा का यह जेस्चर फैन्स को खूब पसंद आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग कोहली औऱ रोहित की इस खास दोस्ती को सलाम कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने भी इस दिल जीतने वाले वीडियो को शेयर किया है. मुंबई इंडियंस ने कैप्शन में लिखा, 'रोहितहार्ट' का बंधन हमेशा खास होता है.'
वहीं, मैच में भारत के रवींद्र जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी की और 175 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने पहली पारी में 574 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया. भारत के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. विराट अपने 100वें टेस्ट में 45 रन बनाकर आउट हुए.
विराट कोहली ने पूरा किया 'सेंचुरी', 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं