विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2022

IND vs SL: 'रॉकस्टार' जडेजा दोहरा शतक से चूके, रोहित ने अचानक कर दी पारी की घोषणा, फैन्स हैरान

IND vs SL: सर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मोहाली टेस्ट मैच में 175 रनों की नाबाद पारी खेली, जब जडेजा 175 रन पर थे तभी कप्तान रोहित शर्मा( Rohit Sharma) ने पारी की घोषणा कर दी

IND vs SL: 'रॉकस्टार' जडेजा दोहरा शतक से चूके, रोहित ने अचानक कर दी पारी की घोषणा, फैन्स हैरान
भारत ने 574 रन पर की पारी घोषित

IND vs SL: सर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मोहाली टेस्ट मैच में 175 रनों की नाबाद पारी खेली, जब जडेजा 175 रन पर थे तभी कप्तान रोहित शर्मा( Rohit Sharma) ने पारी की घोषणा कर दी. यानि जडेजा अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक नहीं बना पाए. जिसके बाद फैन्स हैरान हैं. फैन्स का मानना है कि यदि 15 से 20 मिनट और दिया जाता तो शायद जडेजा दोहरा शतक भी लगा देते, लेकिन समय को देखते हुए कप्तान रोहित ने पारी की घोषणा कर दी. सर जडेजा ने अपने करियर का दूसरा शतक जमाया. अपनी 175 रनों की यादगार पारी में जडेजा ने 228 गेंदज का सामना किया और 17 चौके और 3 छक्के जमाए. जडेजा की पारी बेहद ही कमाल की रही. पहले तो जडेजा ने 7वें विकेट के लिए अश्विन के साथ 130 रन की साझेदारी की फिर बाद में मोहम्मद शमी के साथ मिकर सर जडेजा ने 9वें विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की.  IND vs SL: सर जडेजा 'झुकेगा नहीं', तोड़ दिया महान कपिल देव का रिकॉर्ड, भारत के लिए रचा इतिहास

धोनी के 'सर' जड़ेजा नहीं, आज दिखे शेन वार्न के 'Rockstar, सिराज भी खुद को नहीं रोक पाए, देखिए VIDEO

बता दें कि जैसे ही रोहित ने पारी घोषित की वैसे ही फैन्स को  राहुल द्रविड़ की वह घटना याद आ गई, जब तेंदुलकर का दोहरा शतक पारी घोषित होने की वजह से नहीं बन पाया था. साल 2004 में पाकिस्तान के दौर पर यह वाकया घटित हुई थी.  उस टेस्ट मैच में सहवाग ने 309 रन बनाए थे और सचिन भी 194 रन बनाकर नाबाद थे, तभी कप्तान द्रविड़ ने भारत की पारी की घोषणा कर दी थी. सचिन ने अपने किताब में भी इस घटना का जिक्र किया था. 

शेन वार्न ने जिस साथी क्रिकेटर को कहा था 'स्वार्थी', आज उस खिलाड़ी का भी दिल दुखा, ऐसे किया रिएक्ट

अब रोहित ने जडेजा के साथ बिल्कुल वैसे ही व्यवहार कर उस पुराने याद को फैन्स के बीच ताजा कर दिया है. मजेदार बात ये है कि भारत के कोच इस समय राहुल द्रविड़ ही हैं. वैसे, जडेजा ने 175 रन बनाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जडेजा भारत की ओर से नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ऐसा कर कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

विराट कोहली ने पूरा किया 'सेंचुरी', 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com