रोहित शर्मा का फाइल फोटो
नई दिल्ली:
श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुके रोहित शर्मा के रणबांकुरे रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी मुकाबले में मेहमान टीम को पूरी तरह से पस्त करने की प्लानिंग कर चुके हैं. वानखेड़े स्टेडियम में पिछले दो मैचों के मुकाबले एक अलग तरह की पिच मिलने जा रही है, लेकिन रोहित शर्मा और रवि शास्त्री कुछ खास कारणों से फाइनल इलेवन से बिल्कुल भी छेड़छाड़ के मूड में नहीं हैं. लेकिन टीम पर दबाव है कि अभी तक एक भी मैच न खेल पाने वाले अक्षर पटेल और सिद्धार्थ कौल को आखिरी मैच खिलाया जाए.
मैनेजमेंट पर यह दबाव है कि नए खिलाड़ियों को आजमाया जाए, लेकिन अंतिम फैसला मैच से पहले ही लिया जाएगा. वहीं रोहित शर्मा के हाथों बुरी तरह मार खाई मेहमान टीम को एक और झटका लगा, जब उसके पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज मांसपेशियों में खिंचाव के चलते आखिरी मैच से ही बाहर हो गए. इस आखिरी मैच में भी करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी रोहित से एक और आतिशी पारी की उम्मीद कर रहे हैं. एक वजह यह भी है कि रोहित का यह घरेलू मैदान है.
यह भी पढ़ें : IND VS SL: स्पिनरों के 'इस बड़े वार' से हिल गई श्रीलंकाई टीम
भारत ने कटक में पहले मैच में श्रीलंका को 93 रन से हराया और इंदौर में दूसरा मैच 88 रन से जीतकर शृंखला अपने नाम कर ली । इससे पहले वनडे में श्रीलंका को 1 . 2 से पराजय झेलनी पड़ी थी, तो जबकि टेस्ट सीरीज में भी उसका सफाया हो गया था. दूसरी ओर भारत ने सभी प्रारूपों में सफलता हासिल की है और दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले एक और जीत के टीम का मनोबल बढ़ाने का काम करेगी. दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम को तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेलने हैं.
यह भी पढ़ें : IND VS SL: इसलिए आखिरी टी-20 मैच से बाहर हए श्रीलंकाई पूर्व कप्तान
यह सही है कि लगातार एकतरफा मुकाबले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए एक अच्छी तैयारी नहीं ही कही जाएगी, लेकिन सकारात्मक बात यह है कि कप्तान विराट कोहली समेत कुछ वरिष्ठों की गैरमौजूदगी में युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों ने सुरेश रैना जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी पर विराम लगा दिया है, तो वहीं युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने टीम मैनेजमेंट को और ज्यादा भरोसा दिया है. वहीं, कई रिकॉर्डों की बारिश के बीच कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे तेज टी20 शतक के डेविड मिलर के रिकार्ड की बराबरी की. उन्होंने इंदौर में 43 गेंद में शतक बनाया और अपने घरेलू मैदान पर वह इस फार्म को बरकरार रखना चाहेंगे.
VIDEO : इंदौर टी-20 में जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों की खुशी देखिए
सूत्रों की मानें, तो कप्तान रोहित और रवि शास्त्री श्रीलंकाई टीम को जरा सा भी मौका नहीं देना चाहते और वे मेहमान टीम का पूरी तरह सफाया चाहते हैं. साथ ही दोनों की राय यही है कि विजयी कॉम्बिनेशन से कोई छेड़छाड़ न हो. यही दो सबसे बड़ी वजह हैं, जिनके चलते वानखेड़े में भी मैनेजमेंट का पिछली इलेवन के साथ ही उतरने का मन है.
मैनेजमेंट पर यह दबाव है कि नए खिलाड़ियों को आजमाया जाए, लेकिन अंतिम फैसला मैच से पहले ही लिया जाएगा. वहीं रोहित शर्मा के हाथों बुरी तरह मार खाई मेहमान टीम को एक और झटका लगा, जब उसके पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज मांसपेशियों में खिंचाव के चलते आखिरी मैच से ही बाहर हो गए. इस आखिरी मैच में भी करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी रोहित से एक और आतिशी पारी की उम्मीद कर रहे हैं. एक वजह यह भी है कि रोहित का यह घरेलू मैदान है.
यह भी पढ़ें : IND VS SL: स्पिनरों के 'इस बड़े वार' से हिल गई श्रीलंकाई टीम
भारत ने कटक में पहले मैच में श्रीलंका को 93 रन से हराया और इंदौर में दूसरा मैच 88 रन से जीतकर शृंखला अपने नाम कर ली । इससे पहले वनडे में श्रीलंका को 1 . 2 से पराजय झेलनी पड़ी थी, तो जबकि टेस्ट सीरीज में भी उसका सफाया हो गया था. दूसरी ओर भारत ने सभी प्रारूपों में सफलता हासिल की है और दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले एक और जीत के टीम का मनोबल बढ़ाने का काम करेगी. दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम को तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेलने हैं.
यह भी पढ़ें : IND VS SL: इसलिए आखिरी टी-20 मैच से बाहर हए श्रीलंकाई पूर्व कप्तान
यह सही है कि लगातार एकतरफा मुकाबले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए एक अच्छी तैयारी नहीं ही कही जाएगी, लेकिन सकारात्मक बात यह है कि कप्तान विराट कोहली समेत कुछ वरिष्ठों की गैरमौजूदगी में युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों ने सुरेश रैना जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी पर विराम लगा दिया है, तो वहीं युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने टीम मैनेजमेंट को और ज्यादा भरोसा दिया है. वहीं, कई रिकॉर्डों की बारिश के बीच कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे तेज टी20 शतक के डेविड मिलर के रिकार्ड की बराबरी की. उन्होंने इंदौर में 43 गेंद में शतक बनाया और अपने घरेलू मैदान पर वह इस फार्म को बरकरार रखना चाहेंगे.
VIDEO : इंदौर टी-20 में जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों की खुशी देखिए
Game, set and match! #TeamIndia wrap the 2nd ODI with a comprehensive 88-run win. That's all we have from Indore. Over to Mumbai for the finale #INDvSL pic.twitter.com/rOZDDc6ZQT
— BCCI (@BCCI) December 22, 2017
सूत्रों की मानें, तो कप्तान रोहित और रवि शास्त्री श्रीलंकाई टीम को जरा सा भी मौका नहीं देना चाहते और वे मेहमान टीम का पूरी तरह सफाया चाहते हैं. साथ ही दोनों की राय यही है कि विजयी कॉम्बिनेशन से कोई छेड़छाड़ न हो. यही दो सबसे बड़ी वजह हैं, जिनके चलते वानखेड़े में भी मैनेजमेंट का पिछली इलेवन के साथ ही उतरने का मन है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं