भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए मंगलवार का दिन काफी अमंगल साबित हुआ. टीम इंडिया को एशिया कप 2022 टी20 में श्रीलंका के साथ हुए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के साथ भारत एशिया कप 2022 टी20 से लगभग बाहर होने की स्थिति में हैं. टीम इंडिया की इस हार से हर कोई हैरान हैं. इतना ही नहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के फैंस भी श्रीलंका से टीम इंडिया की हार पर काफी हैरानी जता रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान और इंडिया के क्रिकेट फैंस का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें पाकिस्तानी फैन टीम इंडिया के फैन से मजे लेते हुए पूछ रहा है कि यह क्या हो गया.
यह वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के जबरा फैन मोमिन साकिब का है. वीडियो में वह इंडिया बनाम श्रीलंका के मैच में स्टेडियम के अंदर बैठे दिखाई दे रहे हैं. वह वीडियो में आंध्र प्रदेश के रहने वाले टीम इंडिया के फैन के मजे लेते हुए कह रहे हैं यह क्या हो गया. वीडियो में मोमिन साकिब अभिनेता शाहरुख खान की नकल करते हुए फैन से पूछते हैं, कहां से हो ? इसक पर टीम इंडिया का फैन बोलता हैं आंध्र प्रदेश से. इसके बाद मोमिन साकिब कहते हैं, 'मैं भी चाहता था कि पाक-भारत का फाइनल हो. लेकिन यह क्या है. किसी तरह कैंची से तुम लाइटें बंद कर दो. ग्राउंड में पानी डाल दो, क्योंकि यह नहीं हो सकता.'
O bhaai 😭😭😭😭 pic.twitter.com/ztfCXzcNhs
— Ayesha Masroor 🇵🇰 (@AyeshaMasroor56) September 6, 2022
इसके बाद मोमिन साकिब वीडियो में इंडियन फैन ने कहते हैं, 'हम चाहते इंडिया-पाकिस्तान का फाइनल हो. अब कैसे खेलेंगे इंडिया के बगैर. अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा. अभी भी इंडिया जीत सकते है. केवल दो हैट्रिक चाहिए. कुछ करना होगा.' सोशल मीडिया पर मोमिन साकिब का यह मजाकिया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि मोमिन साकिब वहीं हैं, जो 'मारो मुझे मारो' वाले वीडियो से सोशल मीडिया पर छाए थे.
ब्रह्मास्त्र स्टार्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई से रवाना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं