विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 26, 2022

IND vs SL: जसप्रीत बुमराह ने विस्तार से बयां की कप्तान रोहित शर्मा की "पॉजिटिव साइड"

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में उप कप्तान नियुक्त किये जाने पर बुमराह ने कहा कि वह ‘पद’ के पीछे नहीं हैं, लेकिन अगर मौका दिया जाता है तो वह कभी भी टीम की अगुआई की जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटेंगे.

Read Time: 5 mins
IND vs SL: जसप्रीत बुमराह ने विस्तार से बयां की कप्तान रोहित शर्मा की
जसप्रीत बुमराह ने रोहित की खासियत से अवगत कराया है
नयी दिल्ली:

दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह ने कहा कि रोहित शर्मा को उनकी काबिलियत पर हमेशा ही भरोसा था और यहां तक कि जब वह मुंबई इंडियंस में नये थे तो भी भारतीय कप्तान ने उन्हें महत्वपूर्ण ओवर गेंदबाजी करने को दिये और अब वह उनके तरीके से चीजें करने की आजादी देते हैं. बुमराह के अनुसार रोहित ने उनकी गेंदबाजी के विकास में अहम भूमिका अदा की है. भारतीय टीम के साथी रविचंद्रन अश्विन के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर ‘डीआरएस विद एश'एपिसोड के दौरान बुमराह ने कहा, ‘जब मैं टीम में आया था, तो (रिकी) पोंटिंग कप्तान थे और मैं नियमित रूप से नहीं खेल रहा था. मैंने रोहित की कप्तानी में ही ज्यादा खेलना शुरू किया, उन्हें मुझे पर काफी भरोसा था. उन्होंने मेरे अंदर काफी आत्मविश्वास भरा.'

यह भी पढ़ें: मिताली राज ने किया साफ कि कौन होगा विश्व कप में भारत का उपकप्तान

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (रोहित) मुझे नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए देखा कि मेरे अंदर किस तरह का कौशल है, इसलिये उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया और हमेशा मुझे कहा कि खुद पर भरोसा रखूं और यहां तक कि शुरुआती चरण में भी उन्हें मुझ पर काफी भरोसा था इसलिये वह मुझे महत्वपूर्ण ओवर देते थे.' इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘इससे मुझे लगता कि मैं यह काम कर सकता हूं. कभी- कभार आप फिर भी यह मानने की कोशिश कर रहे होते हो कि शायद यही सही फैसला है कि मैं मुश्किल काम कर रहा हूं, लेकिन उन्होंने आपको ऐसी मुश्किल परिस्थिति में डाल दिया कि आप खुद ही इससे बाहर निकलने का तरीका ढूंढ लोगे.' आईपीएल में 2013 में और फिर 2016 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले बुमराह अब बेहतरीन तेज गेंदबाज बन चुके हैं.

रोहित और बुमराह दोनों पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस की इंडियन प्रीमियर लीग में सफलता का पर्याय रहे हैं. रोहित पर बुमराह ने कहा, ‘उन्हें अभी तक मुझ पर काफी भरोसा है और अब हम उस जगह पर पहुंच चुके हैं कि वह मुझे बताते ही नहीं कि क्या करना है. वह कहते हैं, ‘तुम खुद ही खिलाड़ियों को सजाओ और जो बदलाव तुम बताओगे, मैं वैसा करूंगा.' उन्होंने कहा, ‘अब इस तरह का विश्वास बन चुका है. उन्हें यह भरोसा इसलिये है क्योंकि मैंने जिस भी तरह का मैदान सजाने को कहा, उन्होंने वैसा किया और इससे हमारा रिश्ता ऐसा बन गया है.'

यह भी पढ़ें:  भारतीय खिलाड़ियों की मस्ती, धर्मशाला पहुंचते ही सिराज बोले,' किसका है तुमको इंतज़ार मैं हूँ ना'- Video

रोहित अपने शांत चित्त व्यक्तित्व के लिये मशहूर हैं और वह उदाहरण पेश कर टीम की अगुआई करते हैं जिससे बुमराह काफी प्रभावित हैं उन्होंने कहा, ‘वह हमेशा बहुत सहज रहते हैं, कुछ दिन अच्छे नहीं जाते लेकिन वह हमेशा टीम का माहौल सरल बनाये रखते हैं. उन्होंने हमेशा ही इसे बहुत शांत बनाये रखने की कोशिश की है. इन चीजों ने बतौर क्रिकेटर मुझे काफी मदद की.' बुमराह ने कहा, ‘उन्हें काफी भरोसा है और बतौर गेंदबाज मेरे लिये यह हमेशा अच्छा स्थान रहा है क्योंकि मुझे वही करने की आजादी मिली जो मैं चाहता था. बतौर गेंदबाज यह मेरे लिये सही में काफी फायदेमंद रही और आने वाले दिनों में भी यह मेरे लिये काफी अहम होगी.'

श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में उप कप्तान नियुक्त किये जाने पर बुमराह ने कहा कि वह ‘पद' के पीछे नहीं हैं, लेकिन अगर मौका दिया जाता है तो वह कभी भी टीम की अगुआई की जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटेंगे. बुमराह ने कहा, "मैं चीजों का पीछा नहीं करना चाहता क्योंकि मैं नहीं चाहता। मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जो मानता है कि भगवान ने एक योजना बनायी है और सब चीजें उसी की योजना के अनुसार होगी. इसलिये मैं उस योजना में रुकावट नहीं डालना चाहता. मैं कुछ भी बदलना नहीं चाहता.'

VIDEO: रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Big record: भारतीय मूल के अनजान बल्लेबाज ने जड़ा टी20 इतिहास का सबसे तेज शतक, गेल को पछाड़ रच दिया "दोहरा इतिहास"
IND vs SL: जसप्रीत बुमराह ने विस्तार से बयां की कप्तान रोहित शर्मा की "पॉजिटिव साइड"
Babar Azam statement after pakistan win by seven wickets vs canada t20 wc 2024 Mohammad Rizwan Half century
Next Article
PAK vs CAN T20 WC 2024: "हमारे दिमाग में...", जीत के बाद भी कप्तान बाबर आज़म को क्यों आया गुस्सा, खल गई ये कमी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;