IND vs SL 2nd T20I: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच धर्मशाला (Dharamsala) के खूबसूरत स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम के खिलाड़ी चार्टर्ड प्लेन से धर्मशाला पहुंचे. इसके बाद बस में बैठकर टीम होटल पहुंचे हैं. वहीं, अब बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम की लखनऊ से लेकर धर्मशाला तक के जर्नी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में टीम के खिलाड़ी मस्ती के मुड में नजर आ रहे हैं. वीडियों में मोहम्मद सिराज (Mohd. Siraj) गाना गाते दिख रहे हैं तो वहीं जडेजा अपने 'पुष्पा' वाले अंदाज में भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा युजवेंद्र चहल (Yuzvrndra Chahal) और रोहित (Rohit Sharma) की भी मस्ती वीडियो में देख सकते है. इस वीडियो में सिराज 'मैं हूं' फिल्म से गाना 'किसका है ये तुमको इंतजार मैं हूं ना' गाने को गाते हुए देखे जा सकते हैं. IND vs SL: बिना दर्शकों के कोहली खेलेंगे करियर का 100वां टेस्ट, मोहाली टेस्ट बंद स्टेडियम में खेला जाएगा
भारतीय टीम का पहला टी-20 मैच लखनऊ में खेला गया था जिसे भारत ने 62 रन से जीता था. अब सीरीज का दूसरा और तीसरा टी-20 मैच धर्मशाला में ही खेला जाएगा. बता दें कि भारत के ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कलाई में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में मयंक अग्रवाल को टीम के साथ जोड़ा गया है.
Match Day
— BCCI (@BCCI) February 26, 2022
Onto the 2nd @Paytm #INDvSL T20I at Dharamsala #TeamIndia pic.twitter.com/iAGh8FDrwt
धर्मशाला में रोहित ने जमाया है शतक
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में इस मैदान पर भी शतक ठोका है. वो इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. इस मैदान पर साल 2015 में साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टी-20 मैच में 200 रन बनाए थे जो इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में किसी टीम की ओर से बना सबसे बड़ा टीम स्कोर है.
नामीबियाई बल्लेबाज का कोहराम, आखिरी 6 गेंद में पासा पलट दिया, PAK गेंदबाज का किया बुरा हाल- Video
दूसरे मैच की दोनों देशों लगभग XI टीम इस प्रकार हैं
1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. इशान किशन (विकेटकीपर) 3. श्रेयस अय्यर 4. संजू सैमसन 5. दीपक हूडा 6. वेंकटेश अय्यर 7. रवींद्र जडेजा 8. हर्षल पटेल 9. भुवनेश्वर कुमार 10. जसप्रीत बुमराह 11. युजवेंद्र चहल
श्रीलंका: 1. दसुन शनाका (कप्तान) 2. दनुष्का गुनाथिलका 3. पथुम निसानका 4. चरिथ असालंका 5. जनिथ लियानगे 6. निरोशन डिकवाला (विकेटकीपर) 7. चमिका करुणारत्ने 8. दुष्मंथा चमीरा 9. जेफ्री वांडेरसे 10. प्रवीन जयविकर्मा 11. लाहिरु कुमारा
रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं